मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया होगा 3,000 रुपये, दो घंटे में तय होगा सफर
देश की पहली बुलेट ट्रेन के लिए काम जारी है। इस प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन में 45 फीसदी का अधिग्रहण हो चुका है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलने वाली इस ट्रेन का किराया लगभग 3,000 रुपये होगा। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बुलेट ट्रेन का यह प्रोजेक्ट नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की देखरेख में चल रहा है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
जमीन अधिग्रहण का 45 फीसदी काम पूरा
NHSRCL के मैनेजिंग डायरेक्टर अचल खरे ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "हमें प्रोजेक्ट के लिए 1,380 हैक्टेयर जमीन की जरूरत है, जिसमें निजी, सरकारी, वन विभाग और रेलवे की जमीन है। अभी तक हमने 622 हैक्टेयर (45 फीसदी) का अधिग्रहण कर लिया है। हम दिसंबस, 2023 की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।" उन्होंने बताया कि बड़े कामों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और मार्च, 2020 से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
लगभग 3,000 रुपये होगा एक तरफ का किराया
खरे ने बताया बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद यह रोजाना सुबह छह बजे से रात के 12 बजे तक दोनों तरफ से 35-35 फेरे लगाएगी। इसकी टिकट के दाम लगभग 3,000 रुपये होंगे।
समयसीमा के भीतर पूरा होगा प्रोजेक्ट- खरे
खरे ने कहा कि इस पूरे प्रोजेक्ट को 27 पैकेज में बांटा गया है। चार सिविल पैकेज के टेंडर जारी हो चुके हैं। इसमें महाराष्ट्र में समुद्र के भीतर से बनने वाली सुरंग का टेंडर भी जारी है। इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है। खरे ने बताया कि कोशिश की जा रही है यह प्रोजेक्ट अपनी समयसीमा के भीतर पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण के कारण प्रोजेक्ट में देरी नहीं होगी।
किसानों के विरोध पर क्या बोले खरे?
बता दें कि प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के खिलाफ कुछ किसान विरोध कर रहे हैं। इस बारे में बताते हुए खरे ने कहा कि किसान जमीन देने के खिलाफ नहीं हैं। सरकार द्वारा तय किए जमीन के भावों को 2011 के बाद संशोधित नहीं किया गया है। इन किसानों की मांग है कि अधिग्रहण से पहले इन दामों में संशोधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल 15 गांवों के किसान इसे लेकर विरोध कर रहे हैं, जिसे सुलझालिया जाएगा।
दो घंटे में तय होगा 500 किलोमीटर का सफर
मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 12 स्टेशन होंगे। अभी दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने में सात घंटे लगते हैं, जो बुलेट ट्रेन की मदद से दो घंटे में तय होगी। अहमदाबाद में रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो चुका है।