Page Loader
देश का संविधान फिर से लिखने की जरूरत, प्रधानमंत्री अदूरदर्शी- तेलंगाना के मुख्यमंत्री
देश का संविधान फिर से लिखने की जरूरत, प्रधानमंत्री अदूरदर्शी- तेलंगाना के मुख्यमंत्री

देश का संविधान फिर से लिखने की जरूरत, प्रधानमंत्री अदूरदर्शी- तेलंगाना के मुख्यमंत्री

Feb 02, 2022
03:57 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि देश के संविधान को फिर से लिखने की जरूरत है और वे इस दिशा में मुहिम चलाएंगे। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे और उनके सामने अपनी बात रखेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अदूरदर्शी बताते हुए कहा कि वे चुनावों के हिसाब से वेशभूषा अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में किसानों और गरीबों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।

बयान

हमें नए संविधान का मसौदा तैयार करने की जरूरत- चंद्रशेखर राव

मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राव ने कहा, "हमें भारत में एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने की जरूरत है। अब भारत में संविधान को फिर से लिखने की जरूरत है। मैं सभी नेताओं से मिलूंगा और उनके सामने अपनी बात रखूंगा। मैं उनसे मेरे साथ लड़ने के लिए पूछूंगा।" उन्होंने कहा कि वे जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है।

हमला

राव बोले- भाजपा को बंगाल की खाड़ी में फेंकने का समय

भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि प्रधानमंत्री 'ऊपर शेरवानी, अंदर परेशानी' हैं। उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सफेद झूठ और बार-बार झूठ बोलकर भाजपा अभी तक लोगों को बेवकूफ बनाने में कामयाब रही है। लेकिन अब उनका पर्दाफाश हो गया है। वे नफरत और बंटवारे की सांप्रदायिक राजनीति करते हैं।" राव ने कहा कि भाजपा को केंद्र से हटाकर बंगाल की खाड़ी में फेंकने का समय आ गया है और प्रधानमंत्री अदूरदर्शी हैं।

बयान

ये लड़ाई प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं- राव

तीसरे मोर्चे के सवाल पर राव ने कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि बदलाव लाने के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की दोनों राष्ट्रीय पार्टी विफल हो गई हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व में गुणात्मक परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को अपनी जरूरत के लिए ऊपर उठने और लड़ने की जरूरत है और देश को क्रांति की बहुत ज्यादा जरूरत है।

कोशिश

2024 चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं राव

बता दें कि राव 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों का एक गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दिशा में वे उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। इससे पहले वे राष्ट्रीय जनता दल (RLD) के नेता तेजस्वी यादव से भी बातचीत कर चुके हैं। शिवसेना ने भी इस बात की पुष्टि की है और उसके सांसद संजय राउत ने कहा कि वे 2024 चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी

2019 में भी राव ने की थी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश

गौरतलब है कि राव 2019 लोकसभा चुनाव के समय भी गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई विपक्षी पार्टियों का गठबंधन बनाने की कोशिश कर चुके हैं, हालांकि वे इसमें विफल रहे थे। इस बार उनकी कोशिशें कितना रंग लाती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।