दो साल बाद भारत में 27 मार्च से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें का नियमित संचालन
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद देश में बंद हुआ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालत अब आखिरकार दो साल बाद फिर से शुरू हो सकेगा। सरकार ने देश में घटते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आगामी 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का नियमित संचालन की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही एयर बबल व्यवस्था भी समाप्त हो जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार शाम को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्या जारी किया है आदेश?
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "दुनिया भर में तेजी से बढ़ती वैक्सीनेशन की रफ्तार को देखते हुए और हितधारकों के परामर्श के बाद सरकार ने 27 मार्च, 2022 से भारत के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।" मंत्रालय ने आगे कहा, "उड़ानों का नियमित संचालन शुरू होने के बाद दो देशों के बीच शर्तों के आधार पर चल रही एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।"
उड़ानों के संचालन में करना होगा SOP का पालन- मंत्रालय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन विदेशी उड़ानों के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा तय किए गए दिशानिर्देशों के तहत ही होगा। ऐसे में उड़ानों के संचालन में सभी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन करना होगा। मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मौजूदा प्रतिबंध 26 मार्च रात 12 बजे तक रहेगा, लेकिन एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालन जारी रहेगा।
23 मार्च, 2020 से बंद हैं उड़ानों का नियमित संचालन
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने 23 मार्च, 2020 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें बंद कर दी थीं। कुछ समय बाद कोविड प्रोटोकॉल के साथ घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गईं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की पूर्ण बहाली नहीं हो पाई है। हालांकि, वंदे भारत मिशन के तहत चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय 'एयर बबल' व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं।
फिलहाल 26 मार्च तक लगी है रोक
फिलहाल सरकार ने 26 मार्च रात 12 बजे तक नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। हालांकि, एयर बबल समझौते के तहत संचालित होने वाली और कार्गो उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होती। बता दें कि सरकार जुलाई, 2020 से विशेष समझौते के तहत 40 देशों के साथ उड़ानें संचालित कर रही हैं। इनकी शुरुआत कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हुई थी।
...तो 15 दिसंबर से शुरू हो जाती उड़ानें
पिछले साल नवंबर के अंत और दिसंबर की शुरुआत तक देश में कोरोना के कारण बने हालात काफी हद तक सुधर चुके थे। ऐसे में सरकार ने 26 नवंबर को ऐलान किया था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। सरकार ने गहन विचार-विमर्श के बाद कुछ देशों के लिए उड़ानें शुरू करने का फैसला किया था, लेकिन इसी बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार शुरू हो गया। इसके बाद इस फैसले को टाल दिया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,993 नए मामले सामने आए और 108 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,71,308 हो गई है। इनमें से 5,15,210 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 49,948 रह गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में स्थिति सामान्य हो गई है।