विमान से उतारे जा सकते हैं सही तरीके से मास्क न पहनने वाले यात्री, आदेश जारी
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मास्क सही तरीके से पहनने के साथ महामारी से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई यात्री ऐसा नहीं करता है तो उसे विमान से उतार दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई यात्री बार-बार चेतावनी के बाद भी नियम नहीं मानता है तो उसे 'उपद्रवी यात्री' माना जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों को सौंपे जाएंगे नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्री
आदेश में कहा गया है कि ऐसा सामने आया है कि कई यात्री सही तरीके से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि पूरी हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को महामारी से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई यात्री नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जाए, जिसके बाद कानून के अनुसार उनसे निपटा जाएगा।
तुरंत प्रभाव से लागू हुआ आदेश
मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई यात्री खड़े विमान के अंदर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे उड़ान से पहले नीचे उतार दिया जाए। वहीं अगर कोई यात्री उड़ते विमान में बार-बार चेतावनी के बाद भी महामारी से बचाव के नियमों का पालन नहीं करता है तो ऐसे यात्रियों को 'उपद्रवी यात्री' मानकर उसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है, जिसके उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
हाई कोर्ट ने भी दिए थे ऐसे आदेश
हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी ऐसे आदेश जारी किए थे। दरअसल, हाई कोर्ट के जस्टिस जस्टिस सी हरी शंकर ने अपनी यात्रा के दौरान देखा था कि लोग विमान में सफर करते समय सही तरीके से मास्क नहीं लगाए रखते हैं। इसके बाद उन्होंने इसे लेकर आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि अगर कोई यात्री उड़ान भरने से पहले नियम नहीं मानता है तो उसे बिना देर किए नीचे उतार दिया जाएगा।
देेश में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
मंत्रालय की तरफ से यह आदेश ऐसे समय जारी हुआ है, जब देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे कई संकेत मिल रहे हैं, जो देश में महामारी की दूसरी लहर की आशंकाओं को सही साबित करते हैं। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में दैनिक मामलों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते कई जगहों पर कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी हैं।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 24,882 नए मामले सामने आए और 140 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है। इनमें से 1,58,446 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।