LOADING...
महंगा होगा घरेलू उड़ानों का सफर, किराए में हुई 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

महंगा होगा घरेलू उड़ानों का सफर, किराए में हुई 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

Feb 12, 2021
04:25 pm

क्या है खबर?

देश में अब घरेलू उड़ानों में सफर करना आपकी जेब पर 30 प्रतिशत तक भारी पड़ेगा। दरअसल, सरकार ने अलग-अलग रूटों के लिए निर्धारित न्यूनतम और अधिकतम किराए में 10 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 31 मार्च, 2021 या अगले आदेशों से लागू होगी। इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च, 2021 तक घरेलू उड़ानों का परिचालन 80 फीसदी क्षमता के साथ ही किया जाएगा।

कारण

सरकार ने इस कारण से की किराए में बढ़ोतरी

किराए में बढ़ोतरी का कारण बताते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि मई 2020 में जब किराया निर्धारित किया गया था, तब से जेट ईंधन की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो गई है। इसी वजह से किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा कि नया किराया घरेलू उड़ानों के पूरी क्षमता से संचालित होने तक जारी रहेगा। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन इस बढ़ोतरी का लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

किराया

40 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का यह रहेगा किराया

नए किराए के अनुसार 40 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का न्यूनतम और अधिकतम किराया 2,000-6,000 रुपये की जगह 2,200-7,800 रुपये के बीच होगा। इसमें दिल्ली से चंडीगढ़, गोवा से मुंबई, मैंगलोर से बैंगलोर और श्रीनगर से जम्मू की फ्लाइट्स शामिल हैं। इसी तरह 40-60 मिनट वाली उड़ानों का किराया 2,500-7,500 रुपये की जगह 2,800-9,800 रुपये होगा। इस समय अवधि में अहमदाबाद से भोपाल, लेह से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली से श्रीनगर जैसी उड़ाने शामिल है।

Advertisement

समय

60-120 मिनट वाली उड़ानों का यह रहेगा किराया

60-90 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का किराया 3,000-9,000 रुपये की जगह 3,300-11,700 रुपये के बीच होगा। इस अवधि में बैंगलोर से मुंबई, कोलकाता से लखनऊ, पटना से दिल्ली और चेन्नई से कोलकाता जैसे उड़ानें शामिल हैं। इसी प्रकार 90-120 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का किराया 3,500-10,000 रुपये की जगह 3,900-13,000 रुपये के बीच होगा। इस रूट पर चलने वाली उड़ानों में दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई और जयपुर-वाराणसी जैसी उड़ानें शामिल हैं।

Advertisement

अन्य

120-180 मिनट वाली उड़ानों का यह रहेगा किराया

120-150 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का किराया 4,500-13,000 रुपये की जगह अब 5,000-16,900 रुपये के बीच होगा। इस मार्ग पर दिल्ली से बैंगलोर, गुवाहाटी से दिल्ली, जयपुर से बैंगलोर, जयपुर से चेन्नई और गोवा से दिल्ली जैसी उड़ाने शामिल हैं। इसी तरह 150-180 मिनट की अवधि वाली उड़ानों का किराया 5,500-15,700 रुपये की जगह 6,100-20,400 रुपये तक होगा। इस मार्ग पर दिल्ली से कोच्चि, मुंबई से गुवाहाटी, मुंबई से श्रीनगर, चेन्नई से गुवाहाटी जैसी उड़ानें शामिल हैं।

जानकारी

180-210 मिनट अवधि वाली उड़ानों का यह होगा किराया

इसी तरह 180 से 210 मिनट के बीच वाली उड़ानों का न्यूनतम और अधिकतम किराया 6,500 से 18,600 रुपये की जगह 7,200 से 24,300 रुपये के बीच होगा। इसमें दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर और दिल्ली से अंडमान जैसी उड़ाने शामिल होंगी।

Advertisement