एयरलाइन कंपनियों पर भी कोरोना वायरस का बुरा असर, टिकटों के दामों में भारी गिरावट

आमतौर पर मार्च के महीने में अगर आप मुंबई से लंदन जाकर वापस आना चाहते हैं तो आपको लगभग 80,000 रुपये किराया देना होता है। इस बार स्थिति थोड़ी बदल गई है। बीते शुक्रवार को तुर्की एयरलाइन मुंबई से लंदन जाकर आने की टिकट महज 46,000 रुपये में दे रही थी। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते लोग विदेशों में जाने से बच रहे हैं, जिस कारण एयरलाइन कंपनियों की टिकटों के दाम काफी कम हो गए हैं।
ऐसे ही शुक्रवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने और होली के बाद न्यूयॉर्क से वापिस दिल्ली आने की टिकट 58,000 रुपये में मिल रही थी। आमतौर पर साल के इस समय यह यात्रा करने पर आपको 80,000 रुपये के आसपास किराया देना पड़ता। कोरोना वायरस के कारण बाकी क्षेत्रों की तरह एयरलाइंस कंपनियों पर भी बुरा असर पड़ा है। जानकारों का कहना है कि एयरलाइंस को 9/11 हमले के बाद पहली बार ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
TOI पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते मुंबई से सिंगापुर जाने वाले एक 265 सीटर विमान में केवल 25 यात्री सवार थे। इसी तरह लंदन से मुंबई आई एक उड़ान की इकॉनमी क्लास में सिर्फ 60 यात्री सवार थे। इसके अलावा दुबई और आबूधाबी जाने वाली फ्लाइट्स भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दिल्ली और मुंबई से दुबई और आबूधाबी की रिटर्न फ्लाइट लगभग 13,000 रुपये में बुक हो रही है।
शुक्रवार को शनिवार के लिए मुंबई से जाने और बुधवार को वापस आने के लिए पेरिस की टिकट 40,000 रुपये, इस्तांबुल 42,000 रुपये, बर्लिन 59,000 रुपये और ज्यूरिख की 47,000 रुपये में मिल रही थी। इसी तरह दिल्ली से मॉस्को की रिटर्न फ्लाइट 32,000 रुपये और पेरिस की रिटर्न फ्लाइट 48,000 रुपये में मिल रही है। ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि आमतौर पर इस समय सफर से एक दिन पहले टिकट बुक करने पर 65,000-80,000 रुपये देने होते हैं।
दूसरी एयरलाइन कंपनियों की तरह एयर इंडिया ने भी अपनी उड़ानों की संख्या में कटौती की है। शुक्रवार को कंपनी ने नया शेड्यूल जारी किया है, जिसके मुताबिक कंपनी ने दिल्ली से सिंगापुर, रोम और मिलान जाने वाली उड़ानों की संख्या कम कर दी है। वहीं एमिरेट्स एयरलाइन यूरोप आदि जगहों पर जाने वाली फ्लाइट्स पर नवंबर तक छूट और कई दूसरे ऑफर दे रही है। इस तरह देखें तो कोरोना एयरलाइन सेक्टर को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्टेशन एसोसिएशन (IATA) ने जानकारी दी कि पिछले साल की तुलना में इस साल एयरलाइन कंपनियों के बिजनेस में 26 प्रतिशत कमी आई है। वहीं इटली की टिकट बुकिंग बिल्कुल बंद होने की कगार पर पहंच गई है।
शुक्रवार को सात देशों में कोरोना वायरस के पहले मामले सामने आए। इसके साथ ही इससे प्रभावित देशों की संख्या 90 से पार पहुंच गई है। चीन, जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई थी, वहां शुक्रवार तक 80,651 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,070 पहुंच गई है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आ चुके हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज बैठक करेंगे।