राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या ने खुद को किया क्वारंटाइन, कुक मिला था कोरोना पॉजीटिव
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। भारत में भी तेजी से इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में खबर आई थी राहुल महाजन का कुक भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है। इस कारण अब राहुल और उनकी पत्नी नताल्या भी सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल का कुक 9 मई को कोरोना पॉजीटिव पाया गया, इसके बाद से ही वह दोनों भी आइसोलेशन में हैं।
कुक मिला कोरोना पॉजीटिव
इस बारे में बात करते हुए राहुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "मैं और नताल्या शुरु में थोड़े घबरा गए थे। जब हमें कुक के कोरोना पॉजीटिव की बात पता चली तो उसे तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। इसके बाद हम डर गए कि कहीं हम भी कोरोना पॉजीटिव न हो। हमने जांच करवाई और भगवान का शुक्र है कि हमारी नेगेटिव आई।" उन्होंने आगे कहा, "एहतियात बरतते हुए हमने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।"
खुद पर डर हावी न होने दे- राहुल
राहुल ने आगे कहा, "कुछ दिनों बाद मैंने महसूस किया कि डर को कभी खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। जब तक आपकी रिपोर्ट आपके सामने न आ जाए आपको डरना नहीं चाहिए।" इसके अलावा उनका कहना है कि हम अपने कुक के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। फिलहाल क्वारंटाइन की वजह से हम कहीं बाहर नहीं जा सकते। इसलिए हमारा खाना बाहर से ही आ रहा है।
ये सितारे भी हैं सेल्फ आइसोलेशन में
कुछ दिन पहले 'हॉलीडे' अभिनेता फ्रेंडी दारुवाला के पिता भी कोरोना पॉजीटिव मिले थे। जिसके बाद उनका पूरा परिवार क्वारंटाइन में हैं। वहीं छोटे पर्दे की अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कुछ दिन पहले बताया कि उन्हें इस समय सेल्फ-आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है।
इन शोज में नजर आ चुके हैं राहुल महाजन
राहुल महाजन 2008 में 'बिग बॉस' में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखे। इसके बाद ही वह लोगों के बीच पहचाने जाने लगे। हालांकि वह इस शो के विजेता नहीं बन पाए और बीच में ही वह एलीमिनेट हो गए। इसके बाद वह 'राहुल दुल्हनिया ले जाएगा' नाम के एक स्यंवर शो में भी दिए। जिसमें उन्होंने डिंपी गागुली से शादी की। लेकिन जल्द ही दोनों अलग भी हो गए। राहुल 'नच बलिए सीजन 5' में नजर आ चुके हैं।