अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसों में 22 प्रवासी मजदूरों की मौत
मंगलवार को अलग-अलग राज्यों में हुए सड़क हादसों में 22 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में जान गंवाने वाले प्रवासी मजूदरों की संख्या 162 पहुंच गई है। मंगलवार को बिहार में नौ, महाराष्ट्र में चार, उत्तर प्रदेश में हुए दो हादसों में छह, झारखंड में एक और ओडिशा में दो हादसों में दो मजूदरों की मौत हुई। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
भागलपुर में बस और ट्रक की टक्कर में नौ की मौत
बिहार में नौ मजूदरों की मौत भागलपुर के पास हुए हादसे में हुई। ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर जा रहे थे, जिसकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटे मजदूरों को लेकर जा रही एक बस से टक्कर हो गई। ट्रक में लोहे के सरिये भरे हुए थे और मजदूर इन पर बैठकर यात्रा कर रहे थे। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जिससे उसमें सवार मजदूर सरियों के नीचे दब गए। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
सभी मृतक पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर मृतक के परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
यवतमाल में मजदूरों को स्टेशन ले जा रही बस हुई हादसे का शिकार
महाराष्ट्र में यवतमाल जिले में हुए हादसे में एक बस ड्राइवर और तीन प्रवासी मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हुई है। ये मजदूर बस में बैठकर स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि हादसे में चार मौतों के अलावा 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोलापुर से नागपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी बस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस सोलापुर से मजदूरों को लेकर नागपुर रेलवे स्टेशन जा रही थी। इन मजदूरों को वहां से झारखंड के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होना था, लेकिन रास्ते में ही उनकी बस हादसे का शिकार हो गई।
उत्तर प्रदेश में दो हादसों में छह की मौत
उत्तर प्रदेश में दो हादसों में छह मजूदरों की मौत हुई है। पहले हादसे में मजदूरों से भरा एक ट्रक टायर फटने से महोबा जिले में झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर पलट गया। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हुए। ये सभी मजदूर दिल्ली से लौटे थे। दूसरा हादसा आजमगढ़ जिले में हुआ, जहां एक कार ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से दो मजदूरों की मौत
इसी तरह ओडिशा के बालासोर में दो ट्रकों की टक्कर में एक मजदूर की मौत हो गई। यह मजदूर ट्रक की छत्त पर बैठकर यात्रा कर रहा था। वहीं दूसरे हादसे में एक ट्रक ने ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे उसे चला रहा एक मजदूर मौत का शिकार हो गया। दूसरी तरफ अंगुल जिले में मजदूरों को ले जा रही बस की LPG टैंकर से भिडंत हो गई, जिससे 12 मजदूर घायल हो गए।
बीते दो सप्ताह में 40 मजदूरों की मौत
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से हुए हादसों में अब तक 162 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और सैंकड़ों घायल हुए हैं। बीते दो सप्ताह में ही 40 से ज्यादा मजदूर हादसों का शिकार हुए हैं।