देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख पार, लगभग दो महीने बाद बढ़े सक्रिय मामले
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमिक लोगों की संख्या 90 लाख के आंकड़े को पार कर गई है और अब तक 90,04,365 लोगों को इस वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,32,162 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। बीते दिन देशभर में 45,882 नए मामले सामने आए और 584 मरीजों की मौत हुई। लगभग दो महीने में पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अब ये 4,43,794 पर पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 44,807 मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 44,807 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 84,28,409 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 93.60 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,83,397 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.96 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,63,055 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 46,356 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,67,780 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,604 की मौत हुई है। 8,58,711 मामलों और 6,910 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,64,989 मामलों और 11,550 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 5,000 से अधिक नए मामले
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए और कल 5,535 लोगों को संक्रमित पाया गया। इसके अलावा 154 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह कर्नाटक में 1,849 नए मामले सामने आए जो ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में अधिक रहे। आंध्र प्रदेश में 1,316 और तमिलनाडु में 1,707 नए मामले सामने आए और इन दोनों राज्यों में स्थिति में बेहद सुधर आया है।
दिल्ली में मरने वालों की संख्या 8,000 पार
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन 7,546 नए मामले सामने आए और 90 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई है, वहीं 8,033 मरीजों की मौत हुई है।
दुनियाभर में अब तक 5.68 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.68 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13.60 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.17 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.52 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 59.82 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.68 लाख मरीजों की मौत हुई है।