उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से दूरदर्शन के माध्यम से लगेगी छात्रों की क्लास
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और लॉकडाउन से पहले ही मध्य मार्च से सभी स्कूल बंद हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का काफी नुकसान भी हो रहा है। छात्रों को घर पर ही पढ़ाने के लिए राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार दूरदर्शन के माध्यम से घर बैठे छात्रों को पढ़ाने जा रही है। 'रामायण' और 'महाभारत' देखने के बाद छात्र अब दूरदर्शन से पढ़ाई कर सकेंगे। आइए जानें।
26 अप्रैल से शुरू होगी पढ़ाई
दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर 26 अप्रैल, 2020 से सुबह 11:30 बजे से छात्रों के लिए क्लासेज लगेंगी। बता दें कि आकाशवाणी पर 'आओ अंग्रेजी सीखें' और 'मीना रेडियो' का प्रसारण पहले ही शुरू हो गया है। बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घर पर ही सिखाने के लिए विभाग यूनीसेफ के सहयोग से दूरदर्शन पर लर्निंग आउटकम के इम्प्रूवमेंट के लिए विषय अनुसार वीडियो का प्रसारण करेगा।
जारी किए गए ये दिशा निर्देश
लॉकडाउन को दौरान छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज भी लग रही हैं और ऑनलाइन क्लासेड के लिए उपयोग में आने वाले प्लेटफॉर्म के दुष्प्रभाव से बच्चों को बचाने के लिए राज्य बाल संरक्षण आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके अनुसार ऑनलाइन क्लासेज के लिए बच्चों के नाम से आईडी न बनाने का निर्देश है। इसके लिए अभिभावकों को सूचित किया जाए। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसके लिए स्कूल उनकी ऑनलाइन क्लासेज लगा रहे हैं।
व्हाट्सऐप के माध्यम से भी लग रही छात्रों की क्लास
उत्तर प्रदेश सरकार व्हाट्सऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज ले रही है। नए सत्र के लिए क्लासेज शिक्षकों और छात्रों के लिए बनाए गए वाहट्सऐप ग्रुप के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन क्लासें काफी उपयोगी साबित होंगी। सरकारी प्राथमिक स्कूलों के क्लास 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में भेजने का फैसला भी लिया गया है।
इन राज्यों में भी चल रही ऐसी क्लासेज
UP के साथ-साथ DD बिहार ने छात्रों के लिए आभासी शिक्षण और दूरदर्शन ओडिया भी 10वीं के छात्रों के लिए क्लासेज का आयोजन कर रहा है। 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ये क्लासेज होंगी। साथ ही कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, जम्मू और कश्मीर में पहले से ही DD के माध्यम से ऐसी क्लासेज चल रही हैं