महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा 31-40 आयु वर्ग के लोग
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार शाम तक वहां संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई थी। महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस संक्रमणों की संख्या 1 लाख को पार कर गई थी। जनवरी के अंत में भारत में शुरू हुए कोरोना संक्रमण के प्रकोप से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य के संक्रमितों में से 50 प्रतिशत से अधिक की उम्र 31-40 साल के बीच है।
महाराष्ट्र 3,717 मौतों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,01,141 पहुंची
महाराष्ट्र में शुक्रवार तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,141 पहुंच गया था। इसी तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 3,717 पर पहुंच गई है। संक्रमण का सबसे अधिक प्रकोप मुंबई में हैं, जहां 55,451 संक्रमित हैं तो 2,044 की मौत हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 3,493 नए मामलों के साथ 127 मौतें दर्ज की गईं थी। राज्य मंत्री जितेंद्र अवध और अशोक चव्हाण के बाद सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे भी संकमण का शिकार हो गए हैं।
राज्य में संक्रमितों का आयु वार विवरण
चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग ने शनिवार की 97,407 मामलों का आयु विश्लेषण प्रस्तुत किया है। इसके अनुसार राज्य में 10 वर्ष तक (3,225 मामले या कुल मामलों का 3.31%), 11-20 वर्ष के (6,262 मामले/6.43%), 21-30 वर्ष के (18,511 मामले/19%), 31-40 वर्ष के (19,523 मामले/20.04%), 41-50 वर्ष के (17,573 मामले/18.04%), 51-60 वर्ष के (16,689 मामले/17.13%), 61-70 वर्ष के (9,991 मामले/10.26%), 71-80 वर्ष के (4,223 मामले/4.34%), 81-90 वर्ष के (1,266 मामले/1.3%), 91-100 वर्ष के (143 मामले/0.15%) और 101-110 (1 मामला/0%) है।
70 प्रतिशत मृतकों के पहले से भी बीमारी
दुनिया भर के अध्ययनों में पता चला है कि 60 से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों पर कोरोना का सबसे गंभीर प्रभाव पड़ता है। इसके उलट युवाओं में हल्के या कोई लक्षण नहीं दिखते हैं। राज्य में कोरोना से हुई मौत को लेकर MEDD ने आयुवार आंकड़े प्रस्तुत नहीं किए हैं, लेकिन रिपोर्ट में यह जरूर बताया है कि राज्य में हुई कुल मौत में 70 प्रतिशत लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
भारत यह कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,08,993 पर पहुंच गई है। इनमें से 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है औ 1,45,779 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसी तरह 1,54,329 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 की मौत हुई है। भारत दुनिया में सबसे प्रभावित देशों की सूची में चौथे पायदान पर है।