मुंबई के इस अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों के बगल में फिर रखे नजर आए शव
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गत दिनों सायन अस्पताल में कोरोना मरीजों के बगल में शव रखे मिलने का मामला अभी पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ कि अब एक और अस्पताल में ऐसा ही नजरा देखने को मिल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी एक अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के बगल में तीन शव पड़े नजर आ रहे हैं। ये सभी शव नीले रंग के बॉडी बैग में लिपटे हुए हैं।
शवों के पास दूसरे बेडों पर भर्ती दिख रहे हैं मरीज
वायरल वीडियो बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के KEM अस्पताल का बताया जा रहा है। इस अस्पताल के एक वार्ड में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज हो रहा है। वीडियो में नीले रंग के बॉडी बैग में लिपटे कम से कम तीन शवों को देखा जा सकता है। शवों के पास ही कोरोना वायरस के मरीज अपने बेड पर लेटे हुए हैं और कुछ को ऑक्सीजन सप्लाई भी दी जा रही है। कई लोग मरीजों के पास भी बैठें हैं।
भाजपा विधायक ने ट्वीट किया वीडियो
भाजपा विधायक नितेश राणे ने यह हैरान कर देने वाला वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'KEM अस्पताल आज सुबह 7 बजे! मुझे लगता है कि BMC चाहती है कि हमें इलाज करते समय हमारे आस-पास के शवों को देखने की आदत बना लेनी चाहिए, क्योंकि वो अभी सुधार नहीं करना चाहते हैं! स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए भी बुरा महसूस हो रहा हैं। जिन्हें ऐसी परिस्थितियों में काम करना पड़ता है!! क्या कोई उम्मीद है?'
यहां देखें अस्पताल में मरीजों के बगल में रखे शव
सायन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के बीच रखे थे सात शव
इससे पहले गत 6 मई को भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। वह सायन अस्पताल का था, जहां के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों के बगल में काले बॉडी बैग में लिपटे करीब 7 शव रखे नजर आ रहे थे। वीडियो में यह भी दिख रहा था कि कोरोना अस्पताल में नियमों की किस प्रकार से धज्जियां उड़ाई जा रही थी। इसी वीडियो को भी भाजपा विधायक नितेश राणे ने ही ट्वीट कर वायरल किया था।
परिजनों द्वारा शव लेने से हिचकने को बताया था कारण
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा द्वारा सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद BMC ने मामले की जांच कराने की बात कही थी। इसी प्रकार सायल अस्पताल के डीन डॉ प्रमोद इंगले ने इसके लिए कोरोना वायरस से मरने वाले मरीजों के परिजनों का जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि था परिजन कोरोना होने के डर से मरीजों के शव लेने से हिचक रहे हैं और इसी कारण शव अस्पताल में रखे हुए थे।
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,296 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 67,152 पहुंच गई है। इसी तरह 113 नई मौतों के साथ अब तक 2,206 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में 20,848 कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 1,943 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 22,171 है और अब तक 832 की मौत हो चुकी है।