भारती एयरटेल में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है अमेजन
अमेरिका की दिग्गज कंपनी अमेजन भारतीय मोबाइल कंपनी भारती एयरटेल में लगभग 15,000 करोड़ रुपये यानी 2 बिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले कम से कम तीन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पिछले कुछ समय से अमेरिकी कंपनियों की भारत के डिजिटल सेक्टर में दिलचस्पी बढ़ी है। हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस जियो में भारत का अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया था।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है एयरटेल
अगर ये कयास सौदे में तब्दील होते हैं तो इसका मतलब होगा कि अमेजन एयरटेल के लगभग 5 प्रतिशत स्टॉक खरीद लेगी। एयरटेल 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
शुरुआती दौर में है बातचीत
बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच अभी चर्चा शुरुआती दौर में है और अंत तक सौदे की शर्तें बदल भी सकती है। जब इस बारे में अमेजन से सवाल किया गया तो कंपनी की प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कयासों पर प्रतिक्रिया नहीं देती। वहीं एयरटेल ने कहा कि वो अलग-अलग कंपनियों से उनके प्रोडक्ट, कंटेट और सर्विस को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बात करती रहती है। इसके अलावा प्रतिक्रिया के लिए कुछ नहीं है।
भारत में कदम मजबूत करने की कोशिश में अमेजन
अमेजन भी भारत को अपने लिए बड़े बाजार के तौर पर देख रही है। कंपनी ने यहां 6.5 बिलियन डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है, जिसका मुख्य केंद्र कंपनी के लिए अपने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ाना होगा। पिछले कुछ समय से अमेजन अलेक्सा, वीडियो स्ट्रीमिंग औऱ क्लाउड स्टोरेज जैसे सर्विस के जरिये भारत में अपने कदम मजबूत कर रही है। गौरतलब है कि भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या कई दिग्गजों को आकर्षित कर रही है।
फेसबुक ने भारत में किया था सबसे बड़ा FDI निवेश
रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेसबुक ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया था। फेसबुक का यह भारत में माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बड़ा निवेश था। इसके साथ ही फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गई थी। जियो में निवेश के साथ फेसबुक ज्यादा लोगों को ऑनलाइन लाने के अपने सपने को पूरा करने के करीब पहुंच रही है।
माइक्रोसॉफ्ट भी कर सकती है जियो में निवेश
फेसबुक के अलावा विस्टा और सिल्वर लेक ने भी जियो में निवेश किया था। विस्टा ने 2.32 प्रतिशत शेयर के लिए 11,367 करोड़ रुपये और सिल्वर लेक ने 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,655 करोड़ रुपये रुपये का निेवेश किया था। अब खबरें आ रही है कि माइक्रोसॉफ्ट भी जियो में हिस्सेदारी खरीद सकती है। इसके लिए कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।