गुरूग्राम: भारी बारिश के कारण एक्सप्रेसवे समेत 25 इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में 3 घंटे की लगातार बारिश के बाद गुरुवार को रुक-रुककर हुई बरसात ने यहां कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा कर दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सप्रेसवे समेत 25 इलाकों में पानी भरने से यातायात बाधित हुआ। हालांकि, गुरुवार को बकरीद होने की वजह से वाहनों की भीड़ सड़कों पर कम दिखी।
शहर में सुबह 6ः00 बजे से बारिश शुरू हुई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने पंप से पानी निकालना शुरू किया।
समस्या
इन इलाकों में रही समस्या
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, नरसिंहपुर, बसई रोड, राजेंद्र पार्क, सेक्टर 52, सेक्टर 55, सेक्टर 56, अर्डी सिटी, रेलवे रोड, राजीव चौक, कादीपुर, वाटिका की सर्विस रोड, चौक, दिल्ली रोड, सेक्टर-14, उद्योग विहार और बजघेरा आदि पर जलभराव होने से वाहन चालकों को समस्या हुई।
शहर में गुरुवार सुबह करीब 79 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरूग्राम यातायात पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से बारिश को देखते हुए आवागमन की योजना बनाने की सलाह दी।
ट्विटर पोस्ट
बारिश के बाद गुरूग्राम में सड़कें जलमग्न
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम में बारिश के बाद कई जगह पर जलभराव हुआ जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। pic.twitter.com/gmTn3t0uaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023