LOADING...
वन्यजीवों से है प्यार? भारत के इन 5 अभयारण्य का करें रुख 
भारत के 5 सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य

वन्यजीवों से है प्यार? भारत के इन 5 अभयारण्य का करें रुख 

लेखन अंजली
Jun 01, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

क्या आप वन्यजीव प्रेमियों में से एक हैं और भारत में वन्यजीव अभयारण्यों की यात्रा पर जाने के इच्छुक हैं? अगर हां तो आपको भारत के वन्यजीवों के लिए दुनियाभर में मशहूर नेशनल पार्कों के बारे में पता होना चाहिए। वहां जाकर आप जानवरों की दुर्लभ प्रजातियों जैसे कि एक सींग वाले गैंडे, रॉयल बंगाल टाइगर और एशियाई शेर आदि को नजदीक से देख सकते हैं। चलिए फिर भारत के 5 सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य के बारे में जानते हैं।

#1

रणथंभौर नेशनल पार्क 

यह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित भारत के प्रसिद्ध नेशनल पार्क में से एक है। इस अभ्यारण्य का नाम प्रसिद्ध रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है। यह नेशनल पार्क झीलों, ढलान वाली पहाड़ियों और चट्टानों से घिरा हुआ है, जो अभ्यारण्य की सुंदरता को और बढ़ाते हैं। वहां जाकर आप बाघ, चीतल, नीलगाय, भालू, लोमड़ी आदि के साथ-साथ कुछ आकर्षक वनस्पतियों को भी देख सकते हैं।

#2

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 

उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क है। इसे 1936 में स्थापित किया गया था और इसे शुरू में हैली नेशनल पार्क नाम दिया गया था। यहीं पर प्रोजेक्ट टाइगर को 1973 में लॉन्च किया गया था। इस पार्क में 488 पौधों की प्रजातियां, 580 पक्षियों की प्रजातियां, 25 रेंगनेवाले जीवों की प्रजातियां और 50 स्तनधारी जीवों की प्रजातियां हैं। इसके अतिरिक्त, यह बड़ी संख्या में बाघों के आवास के लिए प्रसिद्ध है।

#3

काजीरंगा नेशनल पार्क 

असम का काजीरंगा नेशनल पार्क वन्यजीवों की 100 से ज्यादा प्रजातियों के लिए विश्वभर के पक्षियों का बसेरा है। अगर आप एक सींघ वाले गेंडे को देखना चाहते हैं तो यही वह जगह है, जहां आप एक साथ कई सारे गेंडों के साथ अन्य विशेष जीव भी देख सकते हैं। मानव जाति के बसेरों से बहुत दूर इस पार्क में प्रकृति की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह पार्क यूनेस्को के वैश्विक धरोहर सूची में भी शामिल है।

#4

बांदीपुर नेशनल पार्क

अगर आप एक रोमांचकारी ट्रिप चाहते हैं तो कर्नाटक में स्थित बांदीपुर नेशनल पार्क एक बेहतरीन जगह है। इस नेशनल पार्क को बाघों, भारतीय हाथियों, गौर, सियार और स्लोथ बियर जैसे जानवरों का सुंदर निवास स्थान कहा जा सकता है। इसके अतिरिक्त, कैंपिंग, नेचर ट्रेल्स, व्हाइट वॉटर रैपलिंग, जीप सफारी और रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियां इस पार्क को देश के अन्य वन्यजीव अभ्यारण्यों से अलग बनाती हैं।

#5

माउंट आबू नेशनल पार्क

राजस्थान में अरावली पर्वत श्रृंखला के सबसे पुराने और सबसे स्थापित हिस्सों में से एक माउंट आबू नेशनल पार्क लगभग 300 मीटर चौड़ा और 7 किलोमीटर लंबा है। बेहतरीन वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करने के लिए इस जगह को 1960 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था। अगर आप इन वन्यजीवों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस नेशनल पार्क की सैर जरूर करें।