Page Loader
दिल्ली में आज रात फिर हो सकती है बारिश, 23 डिग्री पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
दिल्ली में बारिश के बाद घटेगा तापमान (तस्वीर: ट्विटर/@OfficialDMRC)

दिल्ली में आज रात फिर हो सकती है बारिश, 23 डिग्री पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2023
04:34 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर जारी बारिश के बीच मंगलवार रात को भी हल्की बूंदाबादी हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की बूंदाबादी और बारिश से न्यूनतम तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अनुमान जताया जा रहा है कि इसके बाद 7 जून से दिल्ली समेत अन्य राज्यों में गर्मी बढ़ सकती है।

मौसम

9 जून से दिल्ली और आसपास चल सकती हैं गर्म हवाएं

IMD के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में 9 जून से मौसम बदला हुआ दिखेगा और गर्म हवाएं चलेंगी। इससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच सकता है। केरल समेत दक्षिण भारत के कई इलाकों में मानसून पहुंच चुका है और यहां 10 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अरब सागर के ऊपर एक दबाव बन रहा है, जिससे यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तटीय इलाकों में बारिश होगी।