अंकिता भंडारी हत्याकांड: समय लेने के बाद भी नहीं मिले मुख्यमंत्री धामी, धरने पर बैठे परिजन
क्या है खबर?
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में न्याय की आस लिए भटक रहे परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरने पर बैठ गए हैं।
एक वीडियो के माध्यम से अंकिता के पिता ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से एक महीने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलने का समय लिया था, लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हुई है।
परिजनों ने केस कमजोर करने का आरोप लगाते हुए सरकारी वकील बदलने की मांग की है।
न्याय
क्या है मामला?
अंकिता भंडारी 18 सितंबर, 2022 को 3 लोगों के साथ ऋषिकेश गई थीं और उसके बाद से लापता थीं। 5 दिन बाद उनका शव चिल्ला नहर से बरामद हुआ था।
पुलिस ने ऋषिकेश में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, उनके रिसॉर्ट वनतारा के मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। मामले में SIT ने भी जांच की है।
हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित प्रभावशाली भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे हैं।
ट्विटर पोस्ट
अंकिता भंडारी के परिजन न्याय की आस में भटक रहे हैं
अंकिता की माँ लगातार रो रही है कोई देगा जबाब 😭??
— Pyara Uttarakhand (प्यारा उत्तराखण्ड) (@PyaraUKofficial) June 8, 2023
अंकिता भंडारी केस के वकील को केस से हटाने जाने की माँग को लेकर अंकिता के माँ-बाप जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी में धरने पर बैठ गये #AnkitaBhandari #Uttarakhand pic.twitter.com/DhW93ncdKl