महाराष्ट्र में 3 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली में 5 जुलाई तक रिमझिम बारिश
मानसून ने देश के 80 प्रतिशत से अधिक इलाकों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है और पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि महाराष्ट्र में 3 जुलाई तक भारी बारिश होगी। इसे देखते हुए महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी को अलर्ट किया गया है। दिल्ली समेत 12 राज्यों में 5 जुलाई तक रिमझिम बारिश होती रहेगी।
इन राज्यों में अगले कुछ दिन तक बारिश
IMD के मुताबिक, अगले 3 दिन तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में लगातार बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गोवा, केरल और कर्नाटक में 5 दिन बारिश होगी। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 5 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई गई है। पहाड़ों पर बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।