Page Loader
ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग, नए दिशा-निर्देश जारी
ऊचे पहाड़ी इलाकों पर हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों के लिए DGCA के नए दिशा-निर्देश जारी किए (तस्वीर: pexels)

ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग, नए दिशा-निर्देश जारी

लेखन गजेंद्र
May 30, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

हिमालय के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलटों के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब पायलटों को एक अतिरिक्त हिल चेक ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू किया जाएगा। अमर उजाला के मुताबिक, ऊंची चोटियों पर होने वाले हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पायलटों को विशेष ट्रेनिंग के माध्यम से सुरक्षा उपायों के बारे में बताया जाएगा।

ट्रेनिंग

तीर्थ यात्री होते हैं सबसे अधिक प्रभावित

बता दें कि उत्तराखंड के चार धाम में शामिल गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के अलावा अन्य तीर्थ स्थल भी काफी ऊंचाई पर हैं। इनके दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और विमान सेवा का उपयोग करते हैं। काफी ऊंचाई पर होने के कारण यहां मौसम जल्दी बदलता है, ऐसे में हेलीकॉप्टर पायलटों को इस तरह के मौसम से निपटने की ट्रेनिंग देने के लिए दिशा-निर्देशों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय जोड़े गए हैं।