Page Loader
शांतिपूर्ण छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन हैं भारत की ये 5 खूबसूरत जगह
भारत की खूबसूरत शांत जगहें

शांतिपूर्ण छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन हैं भारत की ये 5 खूबसूरत जगह

लेखन अंजली
Mar 23, 2023
06:17 pm

क्या है खबर?

ज्यादातर लोगों के लिए छुट्टी पर जाने का मतलब शहर भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर किसी शांत जगह पर जाना, प्रकृति का आनंद लेना, स्थानीय व्यंजनों को जायका लेना और आराम करना होता है। इसके लिए भारत में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जो भीड़भाड़ और शोर-शराबे से दूर आपको शांतिपूर्ण छुट्टियां प्रदान कर सकते हैं। आइए आज हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपनी अगली छुट्टियां बिताने की योजना बना सकते हैं।

#1

अल्लेप्पी

केरल का सबसे खूबसूरत शहर अल्लेप्पी अपने समुद्र तट, मंदिर और पारंपरिक बोट रेस के लिए जाना जाता है। यहां के आयुर्वेदिक स्पा और वेलनेस सेंटर्स भी बहुत प्रसिद्ध हैं। हालांकि, यह जगह खासतौर से अपनी कई नदियों के लिए प्रसिद्ध है, जो कई नहरों, बैकवाटर और लैगून का घर मानी जाती हैं। बैकवॉटर्स हाउसबोट्स के जरिए अल्लेप्पी के ग्रामीण इलाकों की यात्रा करना आपके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव हो सकता है।

#2

शिमला 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है, जो सात पहाड़ियों (प्रॉस्पेक्ट हिल, ऑब्जर्वेटरी हिल, इनवरम हिल, समर हिल, जाखू हिल, एलिसियम हिल और बैंटनी हिल) पर स्थित है, इसलिए इसे 'पहाड़ियों की रानी' भी कहा जाता है। हरी-भरी पहाड़ियां और बर्फ से ढकी चोटियां शिमला आने वाले लोगों के लिए अविस्मरणीय अनुभव है। शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दौरान माना जाता है।

#3

गंगटोक

सिक्किम की राजधानी गंगटोक निंसदेह भारत के सबसे शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है, वहीं यहां की खूबसूरत वादियां आपके मन मोह लेगीं। यहां गर्मियों के मौसम में आप हरे-भरे पहाड़ देख सकते हैं, जबकि सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ देख सकते हैं। नाथू ला, रुमटेक मठ और हनुमान टोक कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां जाकर आपको प्रकृति के साथ अध्यात्मिक सुकून भी मिलेगा।

#4

ठियोग 

हिमाचल प्रदेश के नजदीक मौजूद ठियोग एक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं, जहां आप छुट्टियों के दिन अपने परिवार के साथ मजे से बिता सकते हैं। प्रकृति की सुंदरता और ठंडी हवा इस जगह के वातावरण को बेहद आकर्षक बनाती है। यही नहीं, ठियोग अपने पांच घाटों के लिए भी प्रसिद्ध है। इनमें प्रेम घाट, राही घाट, देवरी घाट, बागघाट और जानोघाट शामिल हैं। साफ शब्दों में कहें तो यह जगह आपकी छुट्टियों के लिए बेहतरीन है।

#5

चत्पाल

दक्षिणी-कश्मीर के शांगस जिले में स्थित चत्पाल परिदृश्य के साथ एक छिपा हुआ रत्न है। यहां आप मंत्रमुग्ध कर देने वाले पहाड़ों, हरे-भरे घास के मैदानों, पीले और सफेद जंगली फूलों को निहारते हुए घंटों बिता सकते हैं। आप यहां प्रकृति के रंग में रंगने के लिए सेब और अखरोट के बागानों में भी टहल सकते हैं। आप यहां के आस-पास के स्थानों पर जा सकते हैं, जिसमें अहरबल वॉटर फॉल्स, मार्तंड मंदिर और सोनमर्ग शामिल हैं।