केरल के पूंथुरा गांव में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, तैनात किए कमांडो
केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के एक तटीय गांव पूंथुरा में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस गांव में कई 'कोरोना सुपर-स्प्रेडर्स' की पहचान की गई है। ऐसे में सरकार ने गांव में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उसे सील कर दिया है और वहां पर स्पेशल ऑर्म्ड फोर्सेज (SAP) के 25 कमांडो तैनात किए गए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह राज्य में वायरस का पहला क्लस्टर हो सकता है।
लाउडस्पीकर के जरिए ग्रामीणों को चेतावनी दे रहे हैं कमांडो
पूंथुरा गांव में तैनात कमांडो टीम का एक वीडियो बुधवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूरे गांव में कमांडो, एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां घूम रही हैं। गश्त के दौरान कमांडो लाउडस्पीकर के जरिए चेतावनी दे रहे हैं कि यदि किसी भी ग्रामीण को बिना किसी आवश्यक कारण से घर से बाहर घूमते हुए देखा जाएगा तो उन्हें कमांडो की मदद से एंबुलेंस में भरकर क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा।
छह से अधिक लोगों को संक्रमित करने वाला होता है सुपर-स्प्रेडर
केरल में चिकित्सा विशेषज्ञ और कोरोना महामारी के खिलाफ बनाई गई कोर टीम के सदस्य डॉक्टर मोहम्मद अशील ने NDTV को बताया कि छह से अधिक लोगों को संक्रमित करने वाले व्यक्ति को सुपर स्प्रेडर कहा जाता है। पूंथुरा राज्य का पहला ऐसा पहला क्लस्टर है, जहां एक से ज्यादा सुपर-स्प्रेडर्स की पहचान की गई है। ऐसे में पूरे गांव को सील कर दिया गया है और किसी को भी गांव में आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
मछली व्यापारी के संपर्क में आए अधिकतर कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना कंटेंनमेंट प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जांच में सबसे पहले संक्रमित मिलने वालों में एक मछली का व्यापारी है, जो अकसर तमिलनाडु जाता था और वहां कुमारीचंदा के स्थानीय मार्केट में मछलियां बेचता था। उन्होंने बताया कि जो लोग संक्रमित मिले हैं उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में पता चला है कि उनका इस मार्केट से कहीं न कहीं संबंध है। वो सभी पूंथुरा निवासी हैं। वायरस का संक्रमण इलाके के कुछ वार्ड तक ही सीमति है।
अंतरराज्यीय यात्रा करने पर लगाई पाबंदी
पूंथुरा में तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने गांव के लोगों पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के बीच अंतरराज्यीय यात्रा करने पर पाबंदी लगा दी है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव के 600 लोगों की कराई जांच, 11 मिले संक्रमित
मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार पूंथुरा में पिछले पांच दिनों में 600 से अधिक लोगों की टेस्टिंग की गई है, जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एक संक्रमित मछुआरे के संपर्क में आए हुए 120 लोगों को ट्रेस किया गया है। मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि इलाके में तेजी से टेस्टिंग कराई जा रही है। संक्रमित मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वर्तमान में गांव में छह मेडिकल टीमें तैनात है।
शुक्रवार को गांव में किया जाएगा सैनिटाइजेशन का काम
मंत्री कडकमपल्ली ने बताया कि गांव में शुक्रवार को सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। गांव के प्रवेश और निकास द्वार को सील कर दिया गया है। प्रभावित तीन वार्डों में रहने वाले सभी परिवारों को पांच-पांच किलो चावल दिया जाएगा।
भारत और केरल में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24,879 नए मामले सामने आए और 487 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 7,67,296 हो गई है, वहीं 21,129 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,69,789 हो गई है। केरल में संक्रमितों की संख्या 6,195 हो गई तथा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।