
सौम्या टंडन के हेयर ड्रेसर के बाद अब मेकअप मैन भी मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का कहर लंबे समय के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा और भारत में इसके मामले नौ लाख के ऊपर पहुंच चुके हैं। इसी बीच फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी दोबारा शुरु कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' के सेट पर एक बार फिर से कोरोना का नया मामला मिला है।
दरअसल, अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन का मेकअप मैन कोरोना पॉजिटिव मिला है।
शूटिंग
रोकी गई सौम्या टंडन की शूटिंग
खबरों के अनुसार गोपाल नाम के इस मेकअप मैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे क्वारंटीन कर दिया गया है और बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
जबकि मेकर्स ने सौम्या को शूटिंग पर आने से रोकते हुए उन्हें अगले कुछ समय के लिए घर पर ही रहने की सलाह दी है। ताकि वह और सेट पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहें।
बता दें कि इससे पहले सौम्या का हेयर ड्रेसर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
सुरक्षा
सुरक्षा का रखा जा रहा है पूरा ध्यान
गौरतलब है कि हाल ही में इस सीरियल की शूटिंग दोबारा से शुरु की गई है। इस दौरान सेनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इसके अलावा सेट पर हर किसी के लिए PPE गियर, मास्क और शील्ड अनिवार्य किए गए है। इसके बावजूद एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित होने वाले मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसे में मेकर्स के लिए शूटिंग करना काफी मुश्किल होता जा रहा है।
जानकारी
शो से किनारा कर सकती हैं सौम्या टंडन
सौम्या को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें भी आई हैं कि वह अपनी फीस में कटौती के चलते मेकर्स से काफी नाराज हैं और इस शो को छोड़ने का विचार कर रही हैं। हालांकि, फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कोरोना वायरस
इन टीवी सीरियल्स के सेट पर भी मिला कोरोना वायरस
हाल ही में 'कसौटी जिंदगी की' के सेट पर शो के मुख्य किरदार अनुराग बासु यानी पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव मिले।
उनके अलावा सीरियल 'एक महानायक डॉ बीआर अम्बेडकर' के सेट पर शो में मुख्य किरदार में नजर आने वाले अभिनेता जगन्नाथ निवांगुने भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद तीन दिन के लिए इस सीरियल की शूटिंग रोक दी गई थी।
वहीं, सीरियल 'मेरे सांई' के सेट पर एक क्रू मेंबर भी कोरोना से संक्रमित मिला।