भारत की पहली कोरोना टेस्ट किट को ICMR की मंजूरी, महज 20 मिनट में मिलेगा परिणाम
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक राहत की खबर आई है। अब जल्द ही देश के अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और निजी प्रयोगशालाओं में खून में मौजूद कोरोना एंटीबॉडी का पता लगाया जा सकेगा।
दरअसल, खून में कोरोना की एंटीबॉडी का पता लगने के लिए दिल्ली की एक फार्मा कंपनी ने पहली स्वदेशी पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) रैपिड टेस्ट किट तैयार की है।
इस किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी मंजूरी दे दी है।
निर्माण
दिल्ली की ऑस्कर मेडिकेयर ने तैयार की किट
TOI के अनुसार इस सिंपल कोरोना एंटीबॉडी रैपिड टेस्ट किट का निर्माण दिल्ली स्थित फार्मा कंपनी ऑस्कर मेडिकेयर ने किया है। यह जैव प्रौद्योगिकी विभाग से फंडिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र फर्म है। यह फर्म भारत में गर्भावस्था जांच किट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।
यह कंपनी गर्भावस्था जांच किट के अलावा HIV एड्स, मलेरिया और डेंगू की जांच के लिए भी POC डायग्नोस्टिक किट का निर्माण करती है। अस्पतालों में इसी का उपयोग होता है।
उपयोग
वर्तमान में हो रहा है Q COVID-19 Ag का उपयोग
भारत में अभी एंटीबॉडी की जांच के लिए स्टैंडर्ड Q COVID-19 Ag का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे आमतौर पर RT-PCR टेस्ट के साथ संयोजन में रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट POC डायग्नोस्टिक टेस्ट के रूप में जाना जाता है।
कोरोना का पता लगाने के लिए RT-PCR टेस्ट का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। RT-PCR टेस्ट में पोलीमरेज चेन रिएक्शन नामक एक लैब तकनीक का उपयोग होता है और परिणाम आने में कई घंटे लगते हैं।
जानकारी
अभी तक किसी भी POC किट को नहीं मिली अनुमति
बता दें कि देश में सरकार ने अभी तक किसी भी पॉइंट-ऑफ-केयर (POC) रैपिड टेस्ट की अनुमति नहीं दी है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी रोग के उपचार के लिए एंटीबॉडी परीक्षण को एकमात्र आधार के रूप में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
फायदा
POC किट के उपयोग से महज 20 मिनट में मिलेगा परिणाम
ऑस्कर मेडिकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आनंद सेखरी ने बताया कि Q COVID-19 Ag टेस्ट मानव नासोफरीनक्स में SARS-CoV-2 की उपस्थिति का पता लगाने के लिए नासोफेरींजल स्वैब का उपयोग करता है और परिणाम आने में 30 मिनट का समय लगता है।
उन्होंने दावा कि उनकी फर्म द्वारा तैयार POC किट के जरिए महज 20 मिनट में परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा। इससे जांच के लिए अंगुली से खून लिया जाएगा।
कीमत
200 रुपये होगी टेस्ट किट की कीमत
सेखरी ने रैपिड टेस्टिंग किट की कीमत के लगभग 200 रुपये होने की संभावना जताई है।
उन्होंने कहा कि कंपनी की सितंबर में दो लाख टेस्ट किट लॉन्च करने की योजना है। कंपनी की क्षमता प्रति दिन पांच लाख टेस्ट किट तैयार करने की है। फर्म ने किट के लिए देश भर के वितरकों के साथ पहले ही करार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि किट के लिए आवश्यक कोरोना फ्यूजन एंटीजन का निर्माण धिती लाइफ साइंसेज ने किया है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये चौथी बार है जब देश में एक दिन में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 32,34,474 हो गई है, वहीं 59,449 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,07,267 हो गई है।