साइबर खतरों से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने अयोध्या भेजी विशेष टीम
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल सतर्क हैं। गृह मंत्रालय भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। मंत्रालय ने आयोजन की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष साइबर टीम को अयोध्या भेजा है। यह टीम साइबर खतरों से निपटेगी और अपराध पर नजर रखेगी। संयुक्त टीम में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, इंटेलिजेंस ब्यूरो और भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम के विशेषज्ञ शामिल हैं।
साइबर सुरक्षा शाखा के अलर्ट के बाद उठाया गया कदम
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा शाखा के अलर्ट जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है। अलर्ट में नागरिकों से साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए व्हाट्सऐप संदेश से सावधान रहने को कहा गया। इसमें लिखा है, 'साइबर क्राइम अलर्ट। सावधान रहें! व्हाट्सऐप या विज्ञापन के जरिए राम मंदिर में VIP प्रवेश से संबंधित दुर्भावनापूर्ण मोबाइल एप्लीकेशन या फॉर्म भेजने का चलन है। यह डिवाइस से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी कर सकते हैं।'
समारोह को लेकर पूरे देश में सतर्कता
राम मंदिर उद्घाटन के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा बल सतर्क हैं। जम्मू-कश्मीर समेत सभी सीमाओं पर चौकस निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले 7 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। इसी के तहत गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति रख दी गई। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 9,000 लोग अयोध्या आएंगे।