स्कैम चलाने वाली 100 चीनी वेबसाइट्स को ब्लॉक करेगी सरकार, तैयारी शुरू
चीनी ऐप्स के बाद अब भारत सरकार ने निवेश संबंधी स्कैम चलाने वाली चीनी वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र भेजकर लगभग 100 चीनी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है। केंद्रीय एजेंसियों ने इस वेबसाइट्स की पहचान कर ली है और पूरी समीक्षा करने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
कई राज्यों ने केंद्र को लिखे थे पत्र
बताया जा रहा है कि इन वेबसाइट्स की जड़े चीन से जुड़ी हुई हैं। हालिया कुछ महीनों में कई राज्यों ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर देश की वित्तीय व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली इन वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इन वेबसाइट्स के एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं और कार्रवाई से बचने के लिए ये पैसा एक से दूसरे अकाउंट में भेजती रहती हैं। आखिर में इस पैसे को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया जाता है।
हैदराबाद पुलिस ने किया था बड़े रैकेट का पर्दाफाश
हैदराबाद पुलिस ने इस तरह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था, जिसमें चीन से चलने वाले स्कैम के जरिये लोगों से 712 करोड़ रुपये ठग लिए गए थे। इसमें पीड़ितों को टेलीग्राम ऐप के जरिये पार्ट-टाइम नौकरियों का लालच दिया जाता था। शुरुआत में पीड़ितों को छोटे-छोटे काम दिये जाते हैं और एक बार भरोसा जीतने के बाद उनसे बड़ा पैसा ठग लिया जाता है। पिछले काफी समय से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।