राम मंदिर: 22 जनवरी को कितने बजे होगी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा? जानें
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कितने बजे होगी, यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने दी है। चंपत राय ने सोमवार को एक्स पर साझा किए वीडियो में बताया, "राम मंदिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी सोमवार 22 जनवरी, 2024 को होगी। प्राण प्रतिष्ठा का समय दोपहर 12ः20 बजे तय है।"
4,000 से अधिक संत अयोध्या में जुटेंगे
चंपत राय ने बताया, "इस मौके पर 4,000 से अधिक संत और महात्मा उपस्थिति रहेंगे। भारत की 125 से भी अधिक उपासना पद्धतियों और गुरु परंपराओं के संत-महात्मा, आचार्य, आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर, सभी 13 अखाड़े, सभी 6 दर्शन और उनके अनुयायी संत महापुरुष उपस्थित रहेंगे।" राय ने कहा, "इसके अलावा देश के सभी विधाओं से करीब 2,500 लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिर में स्वच्छता अभियान चलेगा।"