Page Loader
IIT कानपुर की PhD छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, 1 महीने में तीसरी आत्महत्या
IIT कानपुर में PhD की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

IIT कानपुर की PhD छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, 1 महीने में तीसरी आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Jan 18, 2024
05:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के छात्रावास के कमरे में एक छात्रा का शव पंखे से लटका पाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान PhD की छात्रा प्रियंका जायसवाल के रूप में हुई है। वह झारखंड के दुमका की रहने वाली थीं। पुलिस अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। प्रियंका का परिवार कानपुर के लिए रवाना हो गया है।

आत्महत्या

पिता का फोन न उठाने पर हुआ घटना का खुलासा

पुलिस ने बताया कि प्रियंका के पिता नरेंद्र जयसवाल ने अपनी बेटी को फोन किया था, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने छात्रावास प्रबंधक से संपर्क किया और फोन न उठने की जानकारी दी। छात्रावास प्रबंधक रितु पांडे कमरे में पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक प्रियंका ने दरवाजा नहीं खोला तो पांडे किसी तरह कमरे में दाखिल हुईं और छात्रा का शव छत के पंखे से लटका पाया।

दुखद

एक महीने में शोध फैकल्टी में तीसरी आत्महत्या

प्रियंका IIT कानपुर में केमिकल इंजीनियरिंग से PhD कर रही थीं। उन्होंने 2 हफ्ते पहले 29 दिसंबर, 2023 को दाखिला लिया था। बता दें, एक महीने के अंदर संस्थान में शोध फैकल्टी से जुड़े आत्महत्या के 3 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले PhD कर रहे मेरठ निवासी विकास मीणा ने 10 जनवरी को फांसी लगाकर जान दी थी। दिसंबर में ओडिशा की पल्लवी चिल्का ने भी छात्रावास के कमरे में जान दी थी। वह शोध फैकल्टी सदस्य थीं।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या के ख्याल मन में आते हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।