सोनिया गांधी के अयोध्या जाने को लेकर अटकलें, कांग्रेस ने नहीं लिया अभी कोई फैसला
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा और सूचित किया जाएगा।"
कांग्रेस की ओर से नहीं आया है अभी कोई जवाब
कांंग्रेस की ओर से कौन और कितने लोग राम मंदिर के उद्गाघटन पर शामिल होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। राम मंदिर से जुड़े ट्रस्ट ने पिछले दिनों सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल गांधी और अधीर रंजन चौधरी को व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण दिया था। पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने अयोध्या जाने के सवाल पर ट्रस्ट का न्योते के लिए आभार जताया था और कहा था कि 22 जनवरी को पता चल जाएगा।