Page Loader
जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, तस्वीरे साझा कर यूं जताई खुशी 
जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@apnabhidu)

जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, तस्वीरे साझा कर यूं जताई खुशी 

Jan 09, 2024
12:10 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है, जिसमें राजनीति से लेकर फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। अब इस सूची में दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा अपनी खुशी जाहिर की है।

नोट

जैकी श्रॉफ ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

जैकी ने लिखा, 'हमें 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। हम भारतीयों के जीवन में इस ऐतिहासिक दिन को लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का आभारी हूं। अविश्वसनीय संगठन RSS के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों, श्री सुनील अंबेकर जी, श्री अजय मुडपे जी और हमारे प्रिय मित्र महावीर जैन को धन्यवाद, जो हमारे घर आए और शुभ निमंत्रण दिया।' तस्वीरों में अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी देखने को मिल रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें