किर्गिस्तान में बर्फ के झरने में फंसने से आंध्र प्रदेश के छात्र की मौत
मध्य एशिया के देश किर्गिस्तान में बर्फ से जमे झरने में फंसने से आंध्र प्रदेश के एक मेडिकल छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान 20 वर्षीय दसारी चंदू के रूप में हुई है। दसारी विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले के रहने वाले थे। वह पिछले साल चिकित्सा की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान गए थे। वह द्वितीय वर्ष के छात्र थे। छात्र के शव को अभी भारत नहीं लाया गया है। शव को भारत लाने की प्रक्रिया चल रही है।
अपने दोस्तों के साथ गए थे दसारी
दसारी रविवार को आंध्र प्रदेश से आए अपने 4 दोस्तों और सहपाठियों के साथ घूमने के लिए झरने के समीप गया था। यहां झरने के समीप जाते ही वह बर्फ में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दसारी के अन्य दोस्त और सहपाठी सुरक्षित हैं। उन्होंने हादसे की जानकारी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी, जिसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। कॉलेज प्रशासन ने दसारी के परिवार को सूचना दी।
पिता ने की शव वापस लाने की अपील
दसारी के पिता भीम राजू हैं, जो अनकापल्ली में 'मधुगुला हलवा' की दुकान चलाते हैं। उनके 2 बेटों में दसारी छोटा बेटा था। दसारी की मौत की खबर सुनने के बाद वह काफी व्यथित हैं। उन्होंने अपने बेटे का शव भारत वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से संपर्क किया है। केंद्रीय मंत्री ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से बात करके शव को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह अधिकारियों के संपर्क में हैं।