तेलंगाना: हैदराबाद में कमीशन को लेकर विवाद में युवक ने लेम्बोर्गिनी को आग लगाई
क्या है खबर?
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कारोबार को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को आग में झोंक दिया।
घटना जिले के पहाड़ीशरीफ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने कार के मालिक नीरज की शिकायत पर आरोपी अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पीले रंग की महंगी कार धू-धू कर जलती दिख रही है।
विवाद
क्यों लगाई गई कार में आग?
कार टॉक के मुताबिक, हैदराबाद के नीरज लेम्बोर्गिनी बेचना चाहते थे। उन्होंने अपने दोस्त अमन हैदर से खरीदार ढूंढने में मदद मांगी थी।
इसके बाद अमन को उसके दोस्त अहमद ने बताया कि वह कार खरीदना चाहता है। अहमद ने 13 अप्रैल को ममिदिपल्ली फॉर्म हाउस में कार लाने को कहा।
अमन कार दिखाने के लिए हमदान नाम के व्यक्ति को साथ ले गया था, लेकिन फॉर्म हाउस जाने की बजाय हैदराबाद हवाई अड्डे की ओर चला गया।
घटना
अहमद का नीरज पर बकाया था पैसा
अहमद ने अमन से संपर्क कर उसे दूसरी जगह मिलने को बुलाया, जहां अहमद ने बताया कि उसका नीरज पर पैसा बकाया है। यहां अहमद अपने कई साथियों संग मौजूद था।
अमन ने अहमद को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि अहमद ने कार को आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि अहमद और नीरज दोनों कार बिक्री के कारोबार में हैं। उनका अतीत में एक कार बिक्री से जुड़े कमीशन को लेकर विवाद हो चुका था।
ट्विटर पोस्ट
लेम्बोर्गिनी में लगाई आग
మామిడి పల్లిలో దారుణం
— ChotaNews (@ChotaNewsTelugu) April 15, 2024
👉 అప్పుగా ఇచ్చిన డబ్బులు చెల్లించడం లేదని
విలువైన స్పోర్ట్స్ కారును తగులపెట్టిన దుండగులు
పహాడిషరీఫ్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలో ఘటన#Hyderabad #pahadishareef #policestation #ChotaNewsTelugu pic.twitter.com/itVrQ44BBO