Page Loader
तेलंगाना: छात्रों की भगवा पोशाक पर आपत्ति जताने पर उपद्रवियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की
तेलंगाना के मिशनरी स्कूल में भगवा पोशाक को लेकर तोड़फोड़ (तस्वीर: एक्स/HYDTP)

तेलंगाना: छात्रों की भगवा पोशाक पर आपत्ति जताने पर उपद्रवियों ने स्कूल में तोड़फोड़ की

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2024
12:28 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में मंचेरियल जिले के एक मिशनरी स्कूल में भगवा पोशाक पहनकर घुसी भीड़ ने वहां उत्पात मचा दिया और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना 16 अप्रैल को कन्नेपल्ली गांव के सेंट मदर टेरेसा हाईस्कूल की है। मामला कुछ छात्रों के स्कूल में भगवा पोशाक पहनकर आने से जुड़ा है, जिस पर आपत्ति जताने के बाद ग्रामीणों का विरोध शुरू हुआ। आरोप है कि उपद्रवी भीड़ ने प्रधानाचार्य को घेरकर पीटा और उनके माथे पर जबरन तिलक लगा दिया।

हंगामा

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, केरल निवासी प्रधानाचार्य जैमोन जोसेफ ने 16 अप्रैल को कुछ छात्रों के भगवा पोशाक पहनकर स्कूल आने पर आपत्ति जताई थी। छात्रों ने प्रधानाचार्य को बताया कि वह 41 दिन के हनुमान दीक्षा अनुष्ठान का पालन कर रहे हैं। इस पर प्रधानाचार्य ने छात्रों से उनके अभिभावकों को बुलाकर लाने को कहा था। इससे नाराज ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर उत्पात मचा दिया और काफी तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जांच

पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि स्कूल प्रबंधन ने उत्पात मचाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत की है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जिस समय लोगों ने स्कूल में हमला किया, उस समय परीक्षाएं चल रही थीं। ग्रामीणों ने स्कूल की खिड़कियों को तोड़ दिया और स्कूल के बाहर लगी मदर टेरेसा की मूर्ति पर पत्थर फेंके। मामले की जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

स्कूल में उपद्रवियों ने उत्पात मचाया