Page Loader
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास शीर्ष केंद्रीय बैंकर घोषित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास शीर्ष केंद्रीय बैंकर घोषित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी

लेखन गजेंद्र
Aug 21, 2024
09:38 am

क्या है खबर?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल वैश्विक वित्तीय केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में 'A+' मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर बधाई संदेश लिखा, 'RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई, और वह भी दूसरी बार। यह RBI में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम की मान्यता है।'

ट्विटर पोस्ट

बधाई का संदेश

उपलब्धि

दास 3 बैंक गवर्नर की सूची में शीर्ष पर

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका के वार्षिक सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स में उन बैंक प्रमुखों को सम्मानित किया जाता है, जिनकी रणनीतियों ने मौलिकता, रचनात्मकता और दृढ़ता के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन किया हो। ग्लोबल फाइनेंस 1994 से हर साल प्रकाशित किए जाने वाले सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स समेत लगभग 100 देशों, क्षेत्रों और जिलों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड देता है। दास को 3 केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया, जिन्हें A+ रेटिंग दी गई है।

जानकारी

A+ रेटिंग में दास के अलावा अन्य कौन शामिल?

केंद्रीय बैंकरों की A+ रेटिंग में दास के अलावा डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन भी शामिल हैं। रेटिंग मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्य, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन के पैमाने पर मापकर दी जाती है।