Page Loader
तेलंगाना: हैदराबाद में तेलुगु अभिनेता की कार ने मारी BRS नेता को टक्कर, मौत
तेलंगाना में तेलुगु अभिनेता की कार से BRS नेता की मौत

तेलंगाना: हैदराबाद में तेलुगु अभिनेता की कार ने मारी BRS नेता को टक्कर, मौत

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

तेलंगाना में गुरुवार को तेलुगु फिल्मों के हास्य अभिनेता रघु बाबू की कार की टक्कर लगने से भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 50 वर्षीय नेता संधिनेनी जनार्दन राव की मौत हो गई। डेकन क्रॉनिकल के मुताबिक, हादसा बुधवार दोपहर नारकेटपल्ली-अडानकी राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब अभिनेता हैदराबाद जा रहे थे। मृतक राव नार्केटपल्ली में BRS के नगर सचिव थे। घटना के समय चालक कार चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में लिया है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय राव अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी उन्होंने राजमार्ग पर यू-टर्न लिया। इस बीच तेजी से आ रही रघु की कार उनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद राव की बाइक 50 मीटर दूर जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। राव को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। हादसे के बाद वायरल एक वीडियो में रघु लोगों को अपनी सफाई देते दिख रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर लोगों ने अभिनेता को घेरा