
दिल्ली में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED का छापा, गिरफ्तारी की आशंका
क्या है खबर?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापा मारने पहुंच गई।
छापे के दौरान दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल की एक टुकड़ी विधायक के ओखला स्थित आवास के बाहर खड़ी थी। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
ED की छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों में बताई जा रही है। अमानतुल्लाह द्वारा छापे का वीडियो साझा करने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल इलाके में भेजा गया है।
बयान
विधायक ने वीडियो साझा कर अपनी बात रखी
विधायक ने एक्स पर वीडियो साझा कर कहा, "ED मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे गिरफ्तार करने आए हैं। मुझे ही नहीं मेरी पार्टी को तंग किया जा रहा है। उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को तोड़ना। मुझे पूरा यकीन है कि जैसे पहले हमें कोर्ट से इंसाफ मिला है वैसे ही फिर मिलेगा। 2016 से यह मुकदमा चल रहा है जिसमें CBI ने खुद किसी किस्म के भ्रष्टाचार और लेन-देन को नकारा है।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अमानतुल्लाह
#WATCH AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "...ED के लोग मेरे आवास पर सर्च वॉरेंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने आए हैं... सर्च वॉरेंट के नाम पर उनका उद्देश्य केवल मुझे गिरफ्तार करना है... मुझे ही नहीं मेरी पूरी पार्टी को तंग किया जा रहा है... उनका मकसद है केवल मुझे और मेरी पार्टी को… https://t.co/ieN56bepmr pic.twitter.com/IAeTSjgGzq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
गिरफ्तार
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं अमानतुल्लाह
अमानतुल्लाह दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। उस समय उनके ऊपर 32 अवैध भर्ती और बोर्ड की संपत्तियों को किराए पर देने समेत वित्तीय कदाचार के आरोप लगे थे।
सबसे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामला दर्ज किया था। फिर जांच में भ्रष्टाचार निरोधक टीम और ED भी शामिल हुई।
सितंबर 2022 में हुई छापेमारी में 24 लाख रुपये और हथियार मिलने पर उनको गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उसी साल उनको जमानत मिल गई थी।