हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश से तबाही, कई लोगों की मौत
कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कम से कम 5 जगह बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 48 लापता बताए जा रहे हैं। भारतीय वायुसेना समेत बचाव दलों की टीमें इन लोगों की तलाश में जुटी हुई है। मंडी, शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड में भी कई जगह बादल फटे हैं।
शिमला का एक पूरा गांव सैलाब में बहा
शिमला के रामपुर में समेज नाम का एक पूरा गांव ही सैलाब में बह गया है। यहां के 99 प्रतिशत घर बह गए हैं और केवल 2-4 ही बचे हैं। इस गांव में कुल 36 लोग लापता हैं, जिनमें 18 महिलाएं और 7 बच्चे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने यहां बचाव अभियान खत्म कर दिया है और अब तलाशी अभियान जारी है। गांव के पास के नाले में अचानक बाढ़ आने से ऐसे हालात हुए हैं।
हिमाचल के 2 जिलों में आज स्कूल बंद
भारी बारिश के चलते मंडी और कुल्लू में आज स्कूल बंद किए गए हैं। मंडी के पधर के रामबन गांव में 11 लोग बह गए हैं, जिनमें से 3 के शव मिले हैं। कुल्लू के आनी के बागीपुल में एक ही परिवार के 5 सदस्य बह गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस सहित सभी विभाग बचाव कार्य में लगे हुए हैं और करीब 85 किलोमीटर के क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।
केदारनाथ यात्रा रोकी गई, 4,000 लोगों का रेस्क्यू
उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। जंगलचट्टी में बादल फटने से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ता बंद हो गया है। बादल फटने से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 30 मीटर की सड़क मंदाकिनी नदी में बह गई है। NDRF के साथ ही यहां भारतीय वायुसेना भी यहां बचाव अभियान चला रही है। करीब 4,000 फंसे हुए लोगों को यहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
उत्तराखंड में 16 लोगों की मौत
भारी बारिश और भूस्खलन के चलते उत्तराखंड में 16 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं। गौरीकुंड से शुरू होने वाला 16 किलोमीटर लंबा केदारनाथ मार्ग घोड़ा पड़ाव, लिनचोली, बड़ी लिनचोली और भीमबली में क्षतिग्रस्त हो गया है। रामबाड़ा के पास 2 पुल भी बह गए हैं। टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली में बादल फटने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई है।
जयपुर में बारिश ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
जयपुर में बीते 2 दिनों से जारी भारी बारिश ने पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, चूरू में भी बारिश ने 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश को देखते हुए जयपुर और बीकानेर में आज (2 अगस्त) को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। जयपुर में बारिश के कारण 4 लोगों की जान चली गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा (11.6 इंच) बारिश जयपुर में दर्ज की गई है।