Page Loader
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ टूटकर गंगोत्री राजमार्ग पर गिरा, यातायात बंद
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरा (फाइल तस्वीर: एक्स/@aslibharat_)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पहाड़ टूटकर गंगोत्री राजमार्ग पर गिरा, यातायात बंद

लेखन गजेंद्र
Mar 14, 2024
04:17 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार को पहाड़ का एक हिस्सा भरभराकर झाला में गंगोत्री राजमार्ग के पास गिर पड़ा। मलबा गिरा होने से राजमार्ग बंद हो गया है। हादसे के दौरान राजमार्ग पर कोई वाहन न होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने गिरते पहाड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) मार्ग को साफ कर यातायात को चालू करने की कोशिश में जुटा हुआ है।

समस्या

बीते दिनों बारिश और बर्फबारी का पड़ा असर

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि अचानक से पहाड़ गिरने से समस्या खड़ी हो गई। संभावना जताई जा रही है कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद निकली चटक धूप से ऐसा हुआ है। बता दें, उत्तरकाशी सीमांत जिले में आता है, जिसके आखिरी छोर पर तिब्बत की सीमा है। उत्तरकाशी में भूस्खलन होता रहता है। पिछले दिनों उत्तरकाशी में बन रहे सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा भी ढह गया था, जिसमें 41 मजदूर फंसे थे।

ट्विटर पोस्ट

उत्तरकाशी में गिरा पहाड़ का हिस्सा