Page Loader
कर्नाटक: भारी बारिश के कारण बिजली संकट, मोबाइल की रोशनी में डॉक्टर ने देखे मरीज
कर्नाटक में मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

कर्नाटक: भारी बारिश के कारण बिजली संकट, मोबाइल की रोशनी में डॉक्टर ने देखे मरीज

लेखन गजेंद्र
May 24, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर अस्पताल में भर्ती मरीज का मोबाइल की रोशनी में इलाज करता नजर आ रहा है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह वीडियो चित्रदुर्ग जिले के मोलाकरमुलु तालुका के सरकारी अस्पताल का है, जहां बिजली न होने से डॉक्टर को मोबाइल की रोशनी में इलाज करना पड़ रहा है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण यहां बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।

बारिश

मार्च से मई तक हो गई 107 मिलीमीटर बारिश

कर्नाटक में अभी मानसून से पहले की बारिश हो रही है। यहां मार्च से 21 मई तक 107.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस साल 23 मिमी बारिश अधिक हुई है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हर साल इस अवधि में 87.4 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। बारिश की वजह से यहां जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि अगले 3 दिन तक दक्षिण और तटीय कर्नाटक में काफी बारिश होगी।

ट्विटर पोस्ट

मोबाइल की रोशनी में इलाज करता डॉक्टर