Page Loader
उत्तराखंड: पुल बहने पर नदी पार करने के लिए ग्रामीणों ने की ये 'JCB जुगाड़'
उत्तराखंड के चमोली में बारिश से पुल बहने पर JCB से पार कराई नदी (तस्वीर- ट्विटर/@AjitSinghRathi)

उत्तराखंड: पुल बहने पर नदी पार करने के लिए ग्रामीणों ने की ये 'JCB जुगाड़'

लेखन गजेंद्र
Jul 14, 2023
07:22 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के चमोली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुल टूटने के बाद लोगों को JCB मशीन के सहारे नदी पार कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो चमोली के सीमांत क्षेत्र जुम्मा का बताया जा रहा है। यहां लगातार बारिश से आई बाढ़ और हिमखंड के टूटने से जुम्मागाड़ नदी का पुल बह गया। इसके बाद ग्रामीणों ने यहां काम के लिए आई JCB मशीन की मदद से पुल को पार किया।

संकट

12 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ से करीब 45 किलोमीटर दूर जोशीमठ-नीति राजमार्ग पर जुम्मा गांव स्थित है। यहीं जुम्मागाड़ नदी में बाढ़ आने के बाद पुल बह गया था। बताया जा रहा है कि इससे भारत और तिब्बत की सीमा को जोड़ने वाली सड़क भी बंद हो गई है। यह सड़क बंद होने से 12 से अधिक गांवों का आवागमन ठप हो गया है और कई चीजों की सीमांत चौकियों तक होने वाली आपूर्ति भी इससे प्रभावित हुई है।

ट्विटर पोस्ट

जुम्मागाड़ नदी को JCB से पार करते लोग