हरियाणा: 10वीं और 12वीं के लिए 14 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरुरी
हरियाणा में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। इसको देखते हुए सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को 14 दिसंबर से फिर से खोलने का निर्णय किया है। हालांकि, शुरुआत में स्कूल तीन घंटे ही खोले जा सकेंगे और स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को कोरोना निगेटिव की 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट दिखानी होगी। निदेशालय स्कूल शिक्षा ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार ने बढ़ते संक्रमण के कारण 20 नवंबर को बंद कर दिए थे स्कूल
कोरोना महामारी को लेकर मार्च में लॉकडाउन के बाद प्रदेश के सभी स्कूल बंद थे। उसके बाद केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को स्कूल खोलने का निर्णय करने का अधिकार देने के बाद सरकार ने 15 नवंबर से कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोल दिया था। स्कूलों के खुलते ही चार दिनों में 132 विद्यार्थी और शिक्षकों के संक्रमित पाए जाने पर सरकार ने 20 नंवबर को स्कूलों को फिर से बंद कर दिया था।
रेवाड़ी में आए थे संक्रमण के सबसे अधिक मामले
हरियाणा में 15 नवंबर को स्कूल खुलने के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले रेवाड़ी जिले में सामने आए थे। वहां 13 सरकारी स्कूलों में सबसे ज्यादा 103 विद्यार्थियों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी तरह जींद जिले के एक सरकारी स्कूल में 11 विद्यार्थियों और आठ शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस पर सरकार ने पहले 30 नवंबर तक स्कूलों को बंद किया था, लेकिन बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी गई थी।
कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए 21 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल
निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी सरकारी और निजी स्कूल 14 दिसंबर से खुल सकेंगे। इसी तरह कक्षा नौवीं और 11वीं के छात्रों के लिए 21 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे। आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बिना रिपोर्ट के विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
जिला प्रशासन को करनी होगी विद्यार्थियों की मुफ्त जांच की व्यवस्था
आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों की मुफ्त कोरोना जांच की व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी होगी। इसी तरह स्कूल प्रशासन को विद्यायल में प्रवेश के दौरान कोरोना लक्षण वाले किसी भी विद्यार्थी और शिक्षकों को भी तत्काल जांच के लिए भेजना होगा।
स्कूल प्रशासन को बरतनी होंगी ये सावधानियां
निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को प्रतिदिन खोलने और बंद होने के बाद सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल में विद्यार्थी और शिक्षकों को प्रवेश देने से पहले उनके तापमान की जांच की जाएगी। इस दौरान यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक के बुखार या अन्य लक्षण नजर आते हैं तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी तरह स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 31,521 नए मामले सामने आए और 412 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,67,371 हो गई है। इनमें से 1,41,772 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,72,293 रह गई है। इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,48,114 हो गई है। इनमें से 2,650 की मौत हो चुकी है और 11,737 सक्रिय मामले हैं।