हरियाणा में सरकारी कार्यालय खुले, दूसरे राज्यों के लिए कल से शुरू होगी रोडवेज सेवा
लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील मिलने के साथ ही हरियाणा में सरकारी कार्यालय पूरी तरह खुल गए हैं। राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी कार्यालयों में ग्रुप A और B के शत प्रतिशत अधिकारियों और पर्याप्त जगह होने पर ग्रुप C और D के 75-100 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने का फैसला किया है। विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख या जिला उपायुक्त अपने आकलन के हिसाब से अलग-अलग समय पर कार्यालय बुला सकेंगे ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।
15 जून के बाद शुरू होंगे लोगों से जुड़े काम
पहले सप्ताह ऐसे कर्मचारियों को बुलाया जाएगा जो कार्यालय के पास रहते हैं। सभी कर्मियों को अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसके अतिरिक्त जो कर्मचारी घर से काम कर सकेंगे, उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी। फिलहाल कार्यालयों में फाइलों को ही आगे बढ़ाया जाएगा और 15 जून तक लोगों के आगमन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। आम लोग 15 जून के बाद ही काम के सिलसिले में कार्यालयों में आ पाएंगे।
कर्मचारियों के लिए सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करना जरूरी
सरकारी आदेश के मुताबिक, कार्यालयों में ग्रुप C और D के कर्मचारियों की 75 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया जाएगा। इन कर्मचारियों को एक-एक सप्ताह छोड़कर उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा। हालांकि, 75 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों पर लागू नहीं होगा। वहीं कार्यालय में रहने के दौरान सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और स्वच्छता का ध्यान रखना होगा।
SOP के पालन पर नजर रखेगा स्वास्थ्य विभाग
कार्यालयों में कोरोना वायरस से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर जांच करेगा। साथ ही कभी-कभी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
4 जून से पड़ोसी राज्यों में भी जाएंगी रोडवेज बसें
दूसरी तरफ 4 जून से हरियाणा रोडवेज की बसें पड़ोसी राज्यों में भी जानी शुरू हो जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार से हरियाणा रोडवेज की 157 बसें जयपुर, मनाली, शिमला, अमृतसर, जालंधर, हरिद्वार, बीकानेर, अलीगढ़, पोंटा साहिब, मथुरा और आगरा समेत दूसरे राज्यों के बड़े शहरों तक जाना शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा 212 बसें राज्य में एक से दूसरे जिले और 223 ग्रामीण रूटों पर चलाई जाएंगी। इससे हरियाणा में कुल 592 रोडवेज बसों का परिचानल शुरू हो जाएगा।
यात्रियों के पास मास्क और सैनिटाइजर होना अनिवार्य
दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों की टिकट ऑनलाइन बुक करनी होगी। वहीं बस में सफर करने के लिए यात्री के लिए मास्क पहनना और सैनिटाइजर साथ रखना अनिवार्य है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बस में 35 सवारियां बिठाई जाएंगी।
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
प्रदेश में लोगों की आवाजाही बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अकेले गुरूग्राम में कुल मामले 1,000 से ज्यादा पहुंच गए हैं। 2 जून तक हरियाणा में कुल 2,652 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से 1,069 मरीज ठीक हुए हैं, 23 की मौत हुई है और 1,560 लोगों का इलाज चल रहा है। सबसे ज्यादा 10 मौतें फरीदाबाद में हुई हैं।
देश का क्या हाल?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,909 नए मामले सामने आए। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दो लाख से पार होकर 2,07,615 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 217 रही और कुल मृतकों की संख्या 5,815 हो गई है।