हरियाणा: गुरूग्राम में वायु प्रदूषण को देखते हुए बहुमंजिला सोसाइटी से कृत्रिम बारिश की गई
दिल्ली के साथ उसके आसपास के शहरों में भी वायु प्रदूषण बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया है। इसका सबसे अधिक असर गुरूग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में दिख रहा है। हरियाणा के गुरूग्राम में वायु प्रदूषण से राहत पाने के लिए सेक्टर 82 स्थित डीएलएफ प्राइमस सोसाइटी ने तरकीब निकाली है। इस बहुमंजिला इमारत वाली सोसाइटी ने छत से 'कृत्रिम वर्षा' शुरू की है, जिससे सोसाइटी के परिसर में प्रदूषित धूल के हानिकारककण नीचे बैठ जाएं।
वीडियो में देखें कृत्रिम बारिश
हरियाणा में कितना है प्रदूषण?
दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 426 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। इसके बाद वजीरपुर में AQI 427 और जहांगीरपुरी में AQI 426 है। नोएडा में सेक्टर- 125 में AQI 246, सेक्टर- 62 में 309, सेक्टर- 1 में 218 और सेक्टर- 116 में AQI 320 दर्ज किया गया है। गुरूग्राम में ग्वाल पहाड़ी में AQI 329, सेक्टर- 51 में 384, तेरी ग्राम में 246 और विकास सदन में AQI 285 दर्ज किया गया है।
क्या बोले RWA अध्यक्ष?
डीएलएफ प्राइमस सेक्टर-82 के आवासीय कल्याण समिति (RWA) के अध्यक्ष अचल यादव ने बताया कि वे इलाके में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 32 मंजिला ऊंचे टावरों की फायर लाइन से कृत्रिम बारिश करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर गुरुग्राम में AQI बढ़ता है, तो हम हर दिन ऐसा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार-पूल समेत अन्य कदम भी उठाए गए हैं, जिसका लोग पालन कर रहे हैं।