गुरूग्राम: यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने की लाखों की ठगी
अजनबियों पर भरोसा करने और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद लोगों के लाखों रुपये गंवाने के मामले बढ़ रहे हैं। अब साइबर जालसाजों ने हरियाणा के गुरूग्राम के एक व्यक्ति से भी कथित तौर पर 8.5 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरूग्राम के रहने वाले सिमरनजीत सिंह नंदा को जालसाजों ने कुछ यूट्यूब वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का लालच दिया था। जालसाजों ने पीड़ित को बताया कि उन्हें हर लाइक के लिए 50 रुपये मिलेंगे।
कैसे हुई ठगी?
जालसाजों ने व्हाट्सऐप के जरिए पीड़ित से संपर्क किया था और कुछ दिन बाद टेलीग्राम के माध्यम से पीड़ित का कुछ और लोगों से संपर्क कराया गया। शुरू में यूट्यूब वीडियो पर प्रत्येक लाइक के लिए 50 रुपये मिलने की बात कही गयी। पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने कुछ कार्यों के लिए पैसा ट्रांसफर करने का अनुरोध किया था। जाल में फंसकर पीड़ित ने 27, 28, 29 और 30 मार्च के दौरान लगभग 8.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए।
ऐसे साइबर अपराध से कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
ऐसे साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी लुभावनी योजना में निवेश न करें और निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में सही जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करके वित्तीय लेनदेन न करें और अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी या किसी भी अन्य वित्तीय जानकारी को किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल को सूचित करें।