Page Loader
गुरूग्राम: ईमेल हैक कर जालसाज ने युवक से की 87 लाख की ठगी, हुआ गिरफ्तार
ईमेल हैक कर जालसाज ने युवक से की 87 लाख की ठगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गुरूग्राम: ईमेल हैक कर जालसाज ने युवक से की 87 लाख की ठगी, हुआ गिरफ्तार

Apr 21, 2023
11:36 am

क्या है खबर?

साइबर जालसाज ने निवेश के नाम पर गुरूग्राम के युवक से 87 लाख रुपये की ठगी की है। सेक्टर-43 निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि एक अनजान व्यक्ति ने उसका ईमेल अकाउंट हैक कर लिया और उसके साथ काम करने वाले युवक को फर्जी ईमेल भेजा। मेल में युवक से 87 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। पैसा ट्रांसफर करने के बाद पीड़ित युवक को पता चला की वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है।

गिरफ्तार

गिरफ्तार हुआ जालसाज

साइबर ठगी के बारे में पता चलते ही पीड़ित ने गुरूग्राम पुलिस के साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने टीम गठित किया, जिसने विशाखापट्टनम में जालसाज के ठिकाने का पता लगाया। आरोपी की पहचान मनोहर अप्पम के रूप में हुई है। बुधवार को उसे गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी में उपयोग किया गया सिम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त किया गया है और उसका बैंक अकाउंट सीज कर दिया गया है।

बचाव

ऐसे ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी पैसे के लेनदेन से जुड़ा कोई भी ईमेल या SMS प्राप्त होने, मैसेज भेजे जाने वाले व्यक्ति से जांच जरूर करें। अपने ईमेल ID और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। पासवर्ड बनाते समय यह ध्यान रखें कि आपका पासवर्ड कम से कम 16 कैरेक्टर का हो और उसमें सामान्य अंग्रेजी कैरेक्टर के साथ नंबर और सिंबल का कॉन्बिनेशन हो।