थाईलैंड: बैंकाक में प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल, कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह
क्या है खबर?
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक प्रदूषण की मार से जूझ रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।
प्रदूषण को देखते हुए बैंकाक के गर्वनर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने शहर के सभी कर्मचारियों को गुरुवार और शुक्रवार को घर से काम करने की सलाह दी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्होंने करीब 151 कंपनियों, संगठनों, सरकारी कार्यालयों और निजी क्षेत्र में बैंकाक मेट्रोपॉलिटन एडमिनिस्ट्रेशन से संहयोग मांगा है।
प्रदूषण
प्रदूषण के लिए म्यांमार को ठहराया जा रहा जिम्मेदार
दिल्ली में प्रदूषण के लिए हमेशा पंजाब और हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली को दोष दिया जाता है। ठीक उसी तरह बैंकाक में प्रदूषण के लिए म्यांमार को दोषी बताया जा रहा है।
नेशन थाईलैंड के मुताबिक, रॉयल रेनमेकिंग एंड एग्रीकल्चरल एविएशन विभाग ने बताया कि वह PM2.5 (प्रदूषण के कण) वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश करा रहा है, लेकिन म्यांमार से आने वाली जहरीली धुंध के कारण उसके प्रयासों में बाधा आ रही है।
जहरीली हवा
20 जिलों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
गर्वनर सिट्टीपंट ने बताया कि बैंकाक के 50 जिलों में से कम से कम 20 जिलों में हानिकारण PM2.5 कणों का स्तर खतरनाक है। यहां मौसम शांत होने से समस्या बनी हुई है।
वायु निगरानी वेबसाइट IQAir ने गुरुवार सुबह बैंकाक को दुनिया के शीर्ष 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में स्थान दिया। यह खतरनाक प्रदूषण 16 फरवरी तक बना रह सकता है।
यहां प्रदूषण से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।