LOADING...
गुरुग्राम: डिवाइडर और पेड़ से टकराकर लग्जरी कार पोर्श खाक
गुरूग्राम में लग्जरी कार पोर्शे डिवाइडर के टकराकर जलकर खाक हुई (तस्वीर: वेबसाइट/@teambhp)

गुरुग्राम: डिवाइडर और पेड़ से टकराकर लग्जरी कार पोर्श खाक

लेखन गजेंद्र
May 11, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के गुरूग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास गुरुवार सुबह 4ः00 बजे लग्जरी कार पोर्शे डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई और उसमें आग लग गई। आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और जलकर खाक हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची है।

हादसा

कार में सवार थे 2 लोग

जली हुई कार की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उनमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जला हुआ दिख रहा है। पीछे के हिस्से में भी सिर्फ पोर्शे लिखा हुआ ही दिख रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में 2 लोग सवार थे, जो बच गए। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के वाहन ने कार की आग बुझाई। पुलिस मामले की जांच कर कार मालिकों का पता लगा रही है।

ट्विटर पोस्ट

तस्वीरों में देखिए कार का हाल