गुरूग्राम: नशे में धुत व्यक्ति ने अजनबी को दे दी कार, घर पहुंचा तो आया होश
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे गुरूग्राम में लूटपाट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
यहां नशे में धुत एक व्यक्ति का जब नशा उतरा तो उसे पता चला कि उसका लैपटॉप, मोबाइल, 18,000 रुपये की नकदी और गाड़ी गायब है।
दरअसल, यह व्यक्ति एक अजनबी के साथ गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था, लेकिन उस अजनबी ने नशे का फायदा उठाकर व्यक्ति को उसकी ही गाड़ी से उतार दिया।
इसके बाद व्यक्ति मेट्रो से अपने घर पहुंचा।
मामला
क्या है मामला?
पीड़ित व्यक्ति का नाम अमित प्रकाश है और उनकी उम्र 30 साल है। वे दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-II में रहते हैं और गुरूग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एक फर्म में काम करते हैं।
शुक्रवार की रात अमित ऑफिस के पास लेकफॉरेस्ट वाइन शॉप में गये थे। नशे की हालत में वहां उन्होंने 2,000 रुपये वाली शराब के लिए 20,000 रुपये दिये।
दुकान वाले ने उन्हें 18,000 रुपये वापस किए और फिर अमित गाड़ी में जाकर शराब पीने लगे।
अजनबी व्यक्ति
अजनबी ने भी अमित को किया ज्वॉइन
जब अमित अपनी गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगे तो वहां एक अजनबी आया और उसने अमित से ज्वॉइन करने के लिए पूछा। अमित ने भी हां कह दिया, जिसके बाद दोनों गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगे।
इसके बाद गाड़ी से दोनों लोग सुभाष चौक पहुंचे। वहां अजनबी ने अमित को गाड़ी से उतरने के लिए कहा। अमित भी नशे में इतने धुत थे कि उन्हें याद ही नहीं रहा कि वे अपनी गाड़ी से उतर रहे हैं।
चोरी
अमित को घर जाकर चोरी का हुआ एहसास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी से उतरने के बाद अमित ऑटो से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक गये और फिर वहां से मेट्रो लेकर घर पहुंचे। घर जाकर अमित को एहसास हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है।
इसके बाद अमित ने सेक्टर-65 पुलिस स्टेशन में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बयान
इस मामले में पुलिस के प्रवक्ता ने क्या कहा?
गुरूग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने पूरा मामला जानने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही शिकायतकर्ता अमित को अज्ञात आरोपी के बारे में कोई जानकारी याद नहीं है, इसलिए हम आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगालने की कोशिश कर रहे हैं।"
बता दें कि ट्विटर पर यूजर्स को पीड़ित की हरकत हास्यास्पद लगी, जिसके कारण यह मामला वायरल हो गया।