हरियाणा में 26 सितंबर से फिर खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी, जारी हुए आदेश
हरियाणा सरकार ने अनलॉक-4 में 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में गाइडेंस क्लासेज संचालित करने की छूट देने के बाद अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को गाइडेंस क्लासेज संचालित करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत अब आगामी 26 सितंबर से पिछले छह महीनों से बंद यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अध्ययन कार्य शुरू हो सकेगा। इसके लिए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश में कही यह बात
राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक सभी शैक्षणिक संस्थानों में नियमित कक्षाओं का आयोजन 30 सितंबर 2020 तक प्रतिबंधित है और 21 सितंबर से स्कूलों को 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए गाइडेंस क्लास संचालित करने की अनुमति दी गयी है। इसी क्रम में अब सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 26 सितंबर से गाइडेंस क्लासेज संचालित करने की अनुमति दी जाती है।
गाइडेंस कक्षाओं में करना होगा गाइडलाइंस का पालन
विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को गाइडेंस क्लासेज के संचालन के दौरान कोरोना महामारी से बचने के उपाय जैसे- मास्क, सोशल डिस्टैंसिंग, स्वच्छता आदि का पालन करना होगा। इसमें लापरवाही नहीं बरती जा सकेगी।
इस तहर से होगा गाइडेंस कक्षाओं का संचालन
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में गाइंडेस क्लासेज के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत BA प्रथम वर्ष की क्लास सोमवार और मंगलवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे, Bcom और Bsc प्रथम वर्ष की क्लास सोमवार और मंगलवार दोपहर 12:30 से 03:30 बजे, BA द्वितीय वर्ष की बुधवार और गुरुवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे, Bcom और Bsc द्वितीय वर्ष की बुधवार और गुरुवार को दोपहर 12:30 से 03:30 बजे तक संचालित होगी।
तृतीय वर्ष की इस समय पर होगी गाइडेंस क्लासेज
आदेश के अनुसार BA तृतीय वर्ष की गाइडेंस क्लास शुक्रवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा Bcom और Bsc तृतीय वर्ष की गाइडेंस क्लासेज शुक्रवार और शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित होगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने पहले जारी किया था यह आदेश
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने पूर्व में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के पहले और दूसरे वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के पहले वर्ष के विद्यार्थियों को अगले वर्ष के लिए मान्य करने की घोषणा की थी। इसके अलावा सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को छात्रों के लिए टाइम टेबल बनाकर ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिये गये थे। इसी तरह प्रथम वर्ष अंडर ग्रेजुएट क्लासेस के लिए प्रवेश चल रहे हैं और इनकी कक्षाएं भी जल्द शुरू होगी।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए और 1,129 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल मामलों की संख्या 57,32,518 हो गई है, वहीं 91,149 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 9,66,382 हो गई है। इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.15 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से अब तक 1,206 की मौत हो चुकी है और 93,776 उपचार के बाद ठीक हो गए हैं।