हरियाणा: गृह मंत्री के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित, विज की रिपोर्ट आई निगेटिव
क्या है खबर?
हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बाद भी संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है और अब इस वायरस ने राजनेता और उनके परिवार वालों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है।
बुधवार को राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भतीजी, नातिन और दामाद के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि गृह मंत्री विज की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मेलजोल
विज का भतीजी के परिवार से है खासा मेलजोल
पंजाब केसरी की रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री अनिल विज अंबाला में रहते हैं और उनका अपनी भतीजी के परिवार से खासा मेलजोल है।
भतीजी का परिवार आए दिन उनके घर आता-जाता रहता है। विज का अपनी नातिन से खासा स्नेह है।
भतीजी का परिवार शहर की डिफेंस कॉलोनी में रहता है। ऐसे में परिवार के तीनों सदस्यों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ऐहतियात के तौर पर गृह मंत्री की भी जांच कराई गई है।
जानकारी
घर के बाहर लगाया होम क्वारंटाइन का पोस्टर
गृह मंत्री की भतीजी के परिवार के तीनों सदस्यों के संक्रमित होने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा उनके घर के बाहर होम क्वारंटाइन का पोस्टर भी लगाया गया है। किसी को भी घर में जाने की अनुमति नहीं है।
कदम
कोरोना से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में सरकार
बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य के कुल संक्रमितों की 67 प्रतिशत से अधिक संख्या दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक और झज्जर जिलों में हैं।
ऐसे में सरकार इन जिलों में संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
बुधवार का गृह मंत्री ने कहा था कि इन जिलों की सीमा सील करने या कर्फ्यू लगाने पर विचार चल रहा है। ये कदम उठाना जरूरी हैं।
हरियाणा
पहले भी सील हो चुकी है दिल्ली से सटी सीमा
अगर दिल्ली से सटे जिलों को सील किया जाता है तो यह पहली बार नहीं होगा। राज्य सरकार पहले भी दिल्ली से सटी सीमा को सील कर चुकी है।
तब सरकार का कहना था कि लॉकडाउन हटने के बाद दिल्ली से लोगों की आवाजाही बढ़ने के से हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।
यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट भी पहुंचा था। अब एक बार फिर दिल्ली से सटे जिलों को सील करने पर विचार किया जा रहा है।
संक्रमण
हरियाणा और अंबाला में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि वर्तमान में हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,306 पर पहुंच गई है। इनमें अब तक 319 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में 5,320 सक्रिय मामले हैं और 17,667 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इसी तरह अंबाला में बुधवार को सामने आए 24 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 243 पर पहुंच गई है। सबसे ज्यादा संख्या गुरुग्राम में है।