पंजाब: दो पंचायतों में पारित हुआ प्रस्ताव, गांव में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज
क्या है खबर?
पंजाब में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि कई शहरों में अभी भी लॉकडाउन चल रहा है।
इसी बीच मोगा जिले की दो ग्राम पंचायतों ने अजीबो-गरीब प्रस्ताव पारित किया है। इसके अनुसार गांव के किसी भी ग्रामीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाएगा।
यहां तक कि यदि कोई ग्रामीण कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो उसका उपचार भी डॉक्टरों की सलाह पर गांव में ही किया जाएगा।
प्रस्ताव
पंचायत सदस्यों ने बहुमत के साथ पारित किया प्रस्ताव
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मोगा जिले की बाघापुराना तहसील की लांडे और वांडर ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बहुमत के साथ यह प्रस्ताव पारित किए है।
सरपंच सहित सभी सदस्यों ने उस पर हस्ताक्षर किए हैं और सभी ग्रामीणों को आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है। आदेशों का उल्लंघन करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंचायत ने लोगों की सुरक्षा के लिए यह प्रस्ताव पारित करने की बात कही है।
आदेश
चिकित्सा टीमों के दबाव बनाने पर भी अस्पताल नहीं जाएंगे ग्रामीण
दोनों पंयायतों द्वारा पारित प्रस्ताव में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो वह स्वयं अपने घर में ही क्वारंटाइन होगा। कोई भी व्यक्ति चिकित्सा टीम या डॉक्टरों के साथ अस्पताल नहीं जाएगा।
चिकित्सा टीमों को भी गांव में आकर किसी भी ग्रामीण को साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। संक्रमितों का इलाज डॉक्टरों की सलाह पर गांव में ही किया जाएगा। गांव में किसी भी व्यक्ति की जबरन जांच की अनुमति नहीं होगी।
जानकारी
स्वयं की इच्छा से कोरोना की जांच करा सकेंगे ग्रामीण
प्रस्ताव के अनुसार चिकित्सा टीम बिना लक्षण वाले लोगों की कोरोना की जांच नहीं कर सकेगी। हालांकि, यदि किसी ग्रामीणों को लगता है कि उसकी तबीयत नासाज है और वह जांच कराना चाहता है तो वह कोरोना की जांच करा सकता है।
बयान
"कोरोना के इलाज के नाम पर निकाल रहे लीवर-किडनी"
लांडे सरपंच गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि कोरोना वायरस के इलाज के नाम पर ग्रामीणों को अस्पताल ले जाकर उनके शरीर से लीवर, किडनी और अन्य अंग निकाले जा रहे हैं। इससे सभी ग्रामीण डरे हुए हैं। ऐसे में अब संक्रमितों का गांव में ही इलाज किया जाएगा।
वांडर सरपंच कुलविंदर कौर ने कहा कि गाव में क्वारंटाइन की पर्याप्त सुविधा है और ग्रामीणों के अस्पताल नहीं भेजा जाएगा।
संक्रमण
भारत और पंजाब में कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए और 819 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 36,91,166 हो गई है, वहीं 65,288 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,85,996 हो गई है।
इसी तरह पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,992 हो गई है। इसके अलावा राज्य में अब तक 1,453 लोगों की मौत हो चुकी है।